जुबिली न्यूज़ डेस्क
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश को सख्त दिशा निर्देश जारी किये हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। इन जिलों में प्रयागराज, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर और गौतमबुद्ध नगर शामिल है। इन जिलों में हाईकोर्ट ने 30 दिनों तक सघन निगरानी करने को कहा है ।
हाईकोर्ट ने ज्यादा भीड़ वाले इलाकों में 24 घंटे ड्रोन से निगरानी रखने की बात कही है। साथ ही मास्क न पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। इसके अलावा हाईकोर्ट ने मास्क पहनने के नियम को अनिवार्य करने की बात कही है । खाने पीने के सामान को खुले में न बेचने के आदेश दिए हैं। ये सभी नियम इन जिलों में छह सप्ताह तक लागू रखने की बात कही है।
कोरोना संक्रमण को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई 3 दिसंबर को करेगा। इस सुनवाई में कोर्ट की तरफ से रिपोर्ट मांगी जाएगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 33 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 7,615 पर पहुंच गया है। वहीं संक्रमण के 2,274 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,31,050 हो गयी।
ये भी पढ़े : ऐसा करने वाली तीसरी यूनिवर्सिटी बनेगा लखनऊ विश्विद्यालय
ये भी पढ़े : शिया धर्म गुरु डॉ कल्बे सादिक का लखनऊ में इंतकाल
इन 33 मौतों में लखनऊ, कानपुर और मेरठ में पांच-पांच, गौतमबुद्ध नगर में तीन, इटावा, फर्रुखाबाद और बागपत में दो-दो रोगियों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में सामने आए संक्रमण के नये मामलों में से लखनऊ में 282, गाजियाबाद में 245, मेरठ में 169, गौतमबुद्ध नगर में 152 और वाराणसी में 106 नये मामले सामने आये हैं।
इससे पहले अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में 23,928 लोगों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 4,99,507 लोग कोविड-19 संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में संक्रमणमुक्त होने की दर 94.06 प्रतिशत है।