जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने लव जेहाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्यार बहुत ही निजी चीज़ होती है. प्यार और जेहाद एक साथ नहीं चलते हैं.
नुसरत जहाँ ने कहा है कि चुनाव से ठीक पहले लोग ऐसे मुद्दों के साथ सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह एक निजी फैसला है कि कौन किसके साथ रहना चाहता है. लव जेहाद पर बयानबाजी कर रहे राजनीतिक दलों से नुसरत जहाँ ने कहा है कि धर्म को राजनीति का औज़ार न बनाएं.
बीजेपी को ज़हर बताते हुए नुसरत जहाँ ने कहा कि उसे प्यार करना सीखना चाहिए. लव जेहाद पर क़ानून लाने के सवाल पर नुसरत जहाँ ने कहा कि बंगाल के लोग धर्मनिरपेक्ष प्यार को मानते हैं, और इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
यह भी पढ़ें : कोरोना की घर वापसी : चीन के तीन शहरों में फिर मिले संक्रमित
यह भी पढ़ें : आपको LPG सिलेंडर पर सब्सिडी मिल रही है या नहीं, ऐसे पता करें
यह भी पढ़ें : नौकरशाहों और राजनेताओं ने मिलकर हड़प ली 25 हज़ार करोड़ की ज़मीन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मोहब्बत ऐसे क़ानून को मानने से इनकार करती है
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव का समय आ रहा है. बंगाल में 294 विधानसभा सीटों पर अप्रैल-मई में चुनाव होना है. चुनाव से पहले वोटों के ध्रुवीकरण की तैयारियां चल रही हैं. नुसरत जहाँ का मानना है कि यह सारी बातें चुनाव के मद्देनज़र ही की जा रही हैं.