जुबिली स्पेशल डेस्क
खूंखार आतंकी संगठन अल-कायदा का प्रमुख अल-जवाहिरी की अफगानिस्तान में मौत की खबर है। हालांकि अल-जवाहिरी की मौत की खबर को लेकर ठोस जानकारी नहीं है लेकिन अरब न्यूज की माने तो जवाहिरी अब इस दुनिया में नहीं रहा है।
ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद जवाहिरी अल-कायदा का प्रमुख था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो जवाहिरी अस्थमा की बीमारी से जूझ रहा था और समय पर डॉक्टर न मिलने से उसकी मौत हो गई है।
सोशल मीडिया पर उसके मौत की खबर तेजी से वायरल हो रही है। जवाहिरी ने हाल में 9/11 की बरसी पर एक वीडियो पोस्ट कर चर्चा में फिर से आ गया था।
उसकी मौत को लेकर अब चर्चा जोरो पकड़ रही है। अरब न्यूज ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान में चार सूत्रों से बात की, जिसमें से दो ने जवाहिरी की मौत की पुष्टि की है। हालांकि, किसी भी सूत्र ने मीडिया के कैमरे के सामने यह नहीं स्वीकारा है और ऑफ रिकॉर्ड ही जानकारी दी है।
यह भी पढ़े: देश-दुनिया को हर साल सम्मोहित करती है छठ की छटा
यह भी पढ़े: कहीं कर्फ्यू तो कहीं स्कूल बंद, क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन ?
अरब न्यूज की यह खबर अगर सच साबित होती है तो अल-कायदा को बड़ा नुकसान हो सकता है। वहीं, अफगानिस्तान की सीमा वाले इलाके के पाकिस्तानी सिक्योरिटी अधिकारी ने भी जानकारी दी है कि जवाहिरी की मौत हो चुकी है।
जानकारी की यह भी मिल रही है कि जवाहिरी के अंतिम संस्कार के वक्त बेहद की कम लोग मौजूद थे। अल-कायदा प्रमुख अल-जवाहिरी का आतंक भारत ही नहीं पूरे विश्व में देखने को मिलता था। ऐसे में उसकी मौत की खबर से दुनिया राहत की सांस ले सकती है।