जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 90 लाख के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 45 हजार 576 नए केस सामने आए हैं, जबकि 585 लोगों की मौत हुई है। नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 89 लाख, 58 हजार, 483 हो गई है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी भी 4 लाख 43 हजार 303 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 31 हजार 578 हो गई है। अब तक 83 लाख, 83हजार, 602 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
आईसीएमआर के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10 लाख, 28 हजार, 203 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई है। इसके बाद अब तक पूरे देश में 12 करोड़ 85 लाख 08 हजार 389 लोगों के कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है।
देश में कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे हो लेकिन राजधानी दिल्ली में इन दिनों कोरोना अपना विकराल रूप दिखा रहा है। तेजी से नीचे जाता कोरोना ग्राफ एक बार फिर तेजी से ऊपर बढ़ रहा है। यहां बीते 24 घंटे में 7,486 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 131 और मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार एक दिन में कोरोना वायरस से मरने वालों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले पांच लाख से अधिक हो गए और मृतकों की संख्या 7,943 हो गई।
ये भी पढ़े : 4जी सेवाओं को लेकर बीएसएनएल कर्मचारी संगठनों ने सरकार पर क्या आरोप लगाया?
ये भी पढ़े : भारत में साझे में चल रही विमानन सेवा कंपनी से निकल सकता है एयर एशिया
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,011 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 100 लोगों की मौत हो गयी है। इसके बाद प्रदेश में कुल संख्या बढ़कर 17,57,520 हो गई है। वहीं इसकी चपेट में आने से 46,202 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में 6,608 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इससे राज्य में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16,30,111 हो गई है।
पश्चिम बंगाल में बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 3,668 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,885 हो गई है। वहीं बीते दिन 54 और मरीजों की मौत होने से प्रदेश में संक्रमण से मृतकों की संख्या 7,820 हो गई है। इस बीच 4,429 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 4,07,769 हो गई है।