जुबिली न्यूज डेस्क
देश की राजधानी भले ही कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रही है, मगर लॉकडाउन का कोई प्लान नहीं है। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को साफ कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “दिल्ली में फिर से लॉकडाउन नहीं लगेगा। मुझे नहीं लगता कि अभी ये प्रभावी कदम साबित होगा। सबका मास्क पहनना ज्यादा फायदेमंद है।”
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से दिल्ली में लॉकडाउन लगाए जाने की संभावनाओं से साफ इनकार करते हुए कहा कि जब पहले लॉकडाउन किया गया था तो वो एक लर्निंग एक्सरसाइज थी। उस लॉकडाउन से जो सीख मिली वो यह थी कि लॉकडाउन से जो फायदा लेना है वो मास्क से भी लिया जा सकता है। इसकी वजह वैज्ञानिक है। सबसे कम पॉजिटिविटी हॉस्पिटल के स्टाफ को है, क्योंकि वे प्रोटेक्शन में रहते हैं। इसलिए लॉकडाउन लगाने का कोई चांस नहीं है।
दिल्ली में क्या बाजार बंद किये जा सकते हैं? इस पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘देखिए इसके बारे में कोई समीक्षा नहीं की गई है। अब फेस्टिवल जा चुके हैं। भीड़ कम हो जाएगी, फिर भी मैं कहूंगा कि थोड़ा डर रखिए और मास्क ज़रूर लगाएं। वैसे दिल्ली में तीसरी वेव निकल चुकी है। पहली वेव जून, दूसरी सितंबर और तीसरी वेव अभी आयी थी। तीसरा पीक जा चुका है। पॉजिटिविटी 15 फीसदी आयी थी वो दोबारा नहीं आएगी। आज मैं कह सकता हूं पीक जा चुका है।
बता दें कि दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 3,235 नए मामले सामने आए। अब राजधानी में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 4.85 लाख से अधिक हो गई। इस दौरान 95 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 7,614 हो गई।
गौरतलब है कि दिल्ली के हालात पर रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई थी। एक उच्च स्तरीय बैठक में 12 बड़े निर्देश जारी किए गए। इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी शामिल हुए।
इसमें आरटीपीसीआर की जांच को दोगुना करने का निर्णय हुआ। जब दिल्ली में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी की बात सामने आई तो उन्होंने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स से अतिरिक्त डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था का फैसला हुआ। उन्हें शीघ्र ही एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया जाएगा।
गृह मंत्री से मुलाकात के बाद दिल्ली सरकार ने बताया कि राजधानी दिल्ली में अब प्रतिदिन 1.25 लाख लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। केजरीवाल ने कहा, “दैनिक कोविड-19 परीक्षणों की संख्या बढ़ाकर 1 लाख से 1.25 लाख की जाएगी।
केंद्र ने 750 आईसीयू बेड का आश्वासन दिया है जिन्हें डीआरडीओ केंद्र में उपलब्ध कराया जाएगा।” सीएम केजरीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि वे मामलों में वृद्धि को देखते हुए राजधानी में केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में कोविड -19 बिस्तर क्षमता बढ़ाएं।
यह भी पढ़े: राहुल गांधी पर शिवानंद के इस बयान से बिहार में विपक्षी सियासत गरमाई
यह भी पढ़े: चित्रगुप्त ने कलम क्यों रख दी थी, जानिए कलम पूजा का रहस्य
बताते चले कि पिछले सप्ताह दिल्ली उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को कोरोना के मरीजों के लिए 33 निजी अस्पतालों में 80 फीसदी आईसीयू बेड दो सप्ताह के लिए आरक्षित करने की अनुमति दे दी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए हाइकोर्ट ने कानूनी रोक को हटाते हुए यह आदेश दिया है।