जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचकर अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
भारतीय टीम ने अम्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया है। कंगारुओं को हराने के लिए भारतीय टीम ने इस बार खास रणनीति बनायी है और इसी को ध्यान में रखकर अभ्यास शुरू किया है।
https://twitter.com/BCCI/status/1327532348036956161?s=20
हालांकि कोरोना के चलते पूरी भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया क्वारंटीन में हैं। इसमें टेस्ट टीम के खिलाड़ी भी शामिल हैं। टीम प्रबंधन खिलाडिय़ों को प्रारूप के हिसाब से अभ्यास करा रहा है।
भारतीय खिलाडिय़ों ने जिम और रनिंग कर लय हासिल करने की कोशिश की है। इस बार भारतीय टीम ने टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी भी यात्रा कर रहे है।
https://twitter.com/BCCI/status/1327532399098359810?s=20
भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है और इसमें देखा जा सकता है कि खिलाड़ी खास रणनीति के तहत अभ्यास कर रहे हैं।
खिलाड़ी सफेद और लाल गेंद फॉर्मेट का अभ्यास एक साथ कर रहे हैं। इतना ही नहीं विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को स्लिप में लंबे समय तक लाल गेंद के साथ कैच अभ्यास कराया गया है।
Here's the plank challenge ft @mayankcricket @RealShubmanGill @im_manishpandey! What's your personal best? #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/ht2azzZmjC
— BCCI (@BCCI) November 15, 2020
बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, ऋ षभ पंत, रविचंद्रन अश्विन जैसे टेस्ट दल के खिलाड़ी केवल लाल गेंद से प्रशिक्षण लेंगे।
https://www.instagram.com/p/CHmxGXoAwNL/
जानकारी के मुताबिक नेट पर दोनों फॉर्मेट के खिलाडय़िों को साथ अभ्यास इसलिए कराया जा रहा ताकि वे परिस्थितियों के साथ ठीक से सामंजस्य बैठा सके।
उभरते हुए तेज गेंदबाज टी नटराजन नेट पर सफेद गेंद से गेंदबाजी करते नजर आये हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, हमने उन्हें आईपीएल में भी बहुत सफलता के साथ गेंदबाजी करते हुए देखा है और पहली बार भारतीय दल के लिए चुने जाने के बाद यहां नटराजन नेट सत्र में गेंदबाजी कर रहे हैं। सपना सच होने जैसा पल।
https://twitter.com/BCCI/status/1327930236458070016?s=20
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को 3 वनडे, 3 टी20 और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। कोरोना काल में यह सीरीज शुरू हो रही है। ऐसे में यूएई से सीधे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे जहां उन्हें 14 दिन तक क्वारंटीन रहना पड़ेगे। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा।