जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार में डिप्टी सीएम का पेच फंसता नजर आ रहा है। शपथ ग्रहण की तारीख और समय तय हो जाने के बाद भी बीजेपी नेताओं की बैठक जारी है। बिहार का अगला डिप्टी सीएम कौन होगा ये तय नहीं हो पाया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधानमंडल दल की बैठक में सुशील मोदी का बतौर नेता चुनाव नहीं हो सका।
इसके बाद सुशील मोदी ने एक के बाद एक कई ऐसे ट्वीट किए, जिनमें उनका दर्द छलकता नजर आ रहा है। अपने ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा है कि बीजेपी एवं संघ परिवार ने उन्हें 40 सालों तक के राजनीतिक जीवन में इतना कुछ दिया, जितना शायद किसी और को मिला होगा। उन्होंने आगे भी जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसका निर्वाह करेंगे। उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि उनसे कार्यकर्ता का पद कोई छीन नहीं सकता है।
यह भी पढ़ें : इजराइल ने ईरान में घुसकर मारा अलकायदा का आतंकी
यह भी पढ़ें : घर बैठे दिया जलाइये और रख दीजिये भगवान राम की चौखट पर
बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में रविवार को उपमुख्यमंत्री पद के लिए कई नाम उछले। इसके बाद किसी नाम पर कोई फैसला नहीं लिया गया। हालांकि, कटिहार के विधायक तार किशोर प्रसाद चौधरी बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए।
वहीं, बेतिया की विधायक रेणु देवी उप नेता बनाईं गईं। तारकेश्वर प्रसाद चौथी बार कटिहार से विधायक निर्वाचित हुए हैं। रेणु देवी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रही हैं। जहां तक सुशील मोदी की बात है, वे विधानमंडल दल के उपनेता होंगे। तार किशोर प्रसाद के बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद खुद निवर्तमान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने उन्हें बधाई दी है।