जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. देश जब दीवाली की रौशनी की तैयारी कर रहा है तब पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. शुक्रवार को एलओसी से सटे तीन सेक्टरों में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए अंधाधुंध फायरिंग की. इस गोलाबारी में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए. तीन नागरिकों की मौत की भी खबर है. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के सात से आठ जवान मारे गए. इनमे दो एसएसजी कमांडर भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में बार्डर सेक्योरिटी फ़ोर्स के सब इन्स्पेक्टर राकेश डोवाल शहीद हो गए. सेना के दो अन्य जवान और तीन नागरिकों की भी इस हमले में जान चली गई.
#WATCH | Pakistan violated ceasefire along Line of Control in the Keran sector, of Jammu and Kashmir, earlier today pic.twitter.com/zQRLrSyxhc
— ANI (@ANI) November 13, 2020
पाकिस्तान की तरफ से बारामूला जिले के हाजीपीर इलाके में गोलीबारी की गई. पाकिस्तान की तरफ से तंगधार सेक्टर और गुरेज सेक्टर में मोर्टार दागे गए. इस हमले में सीमा के पास बना एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया और घर में रहने वाली महिला बुरी तरह से घायल हो गई. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया.
यह भी पढ़ें : उपचुनाव के बाद पंचायत चुनाव में भी कमल खिलाने की तैयारी
यह भी पढ़ें : इमरान सरकार ने मेरे बाथरूम में कैमरे लगवाये : मरियम नवाज़
यह भी पढ़ें : पत्रकार की हत्या मामले में महिला दरोगा और सिपाही पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
एलओसी पर रहने वाले नागरिकों को भारतीय सेना सुरक्षित स्थानों पर ले जा रही है. सीमा से सटे गाँव खाली करा लिए गए हैं. दरअसल एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन सेना का ध्यान भटकाने के लिए किया जाता है. जिस समय हमला किया जा रहा होता है, ठीक उसी समय भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसपैठ कराई जाती है.