जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम नवाज़ ने इमरान खान सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि चौधरी मिल केस मामले में पिछले साल जब उन्हें जेल भेजा गया तो उनके सेल में कई कैमरे लगवाये गए. यहाँ तक कि उनके बाथरूम तक में कैमरा था. जेल के भीतर उन्हें तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मरियम नवाज़ ने कहा कि एक महिला के रूप में मैंने कई मुश्किलों का सामना किया. पाकिस्तान की जेल में मेरे साथ बहुत नाइंसाफी की गई. उन्होंने बताया कि जब हम लोग होटल में ठहरे हुए थे तब पाकिस्तान के प्रशासनिक अधिकारी पूर्व प्रधानमंत्री के कमरे में घुस जाते थे और उनके सामने उनकी बेटी को खींचते हुए ले जाते थे. उन्होंने कहा कि जब पूर्व प्रधानमन्त्री की बेटी भी सुरक्षित नहीं है तो इसका मतलब साफ़ है कि पाकिस्तान में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में महिलाओं को कमज़ोर समझा जाने लगा है. उन्होंने कहा कि जेल में मेरे साथ जो हुआ है वह बताना शुरू करूंगी तो बहुत से चेहरे बेनकाब हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि राजनीतिक तनाव कम करने के लिए ज़रूरत पड़ेगी तो वह सेना से भी बात करेंगी. यह बातचीत संवैधानिक रूपरेखा में होगी, छुपकर नहीं.
यह भी पढ़ें : 12 साल बाद मान गया पाकिस्तान, उसी ने कराया था 26/11
यह भी पढ़ें : कमला हैरिस के बाद एक और भारतीय अमेरिका के शीर्ष पद पर
यह भी पढ़ें : मीडिया से खफा ट्रम्प अब बनाएंगे खुद की मीडिया कंपनी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज़ ने कहा कि बातचीत के दरवाज़े उन्होंने बंद नहीं किये हैं लेकिन अब कोई भी बातचीत बंद दरवाज़े में नहीं बल्कि लोगों के सामने की जायेगी. बातचीत तो होगी मगर इमरान सरकार को हटाने के बाद ही होगी.