Tuesday - 29 October 2024 - 1:14 PM

तेजस्वी के आरोपों पर क्या बोले नीतीश

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. बिहार विधानसभा का चुनाव परिणाम निकलने के बाद आज पहली बार नीतीश कुमार ने पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जनता ने एनडीए को जनादेश दिया है. हम सरकार बना रहे हैं. नीतीश ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद का कोई दावा नहीं किया है.

चिराग पासवान से नीतीश खासे नाराज़ नज़र आये. उन्होंने कहा कि उनकी वजह से जदयू का काफी वोट कटा है लेकिन उन पर कार्रवाई का फैसला बीजेपी को लेना चाहिए.

नीतीश का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद का दावा नहीं किया है लेकिन यह तय है कि एनडीए की सरकार बन रही है. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन उन्हें हासिल है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते वह चौथे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे. निर्वाचन आयोग ने नए विधायकों की सूची राजभवन को सौंप दी है.

यह भी पढ़ें : अंततः योगी सरकार ने किया डीआईजी अनंत देव को सस्पेंड

यह भी पढ़ें : JNU में पीएम मोदी ने किया स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का अनावरण

यह भी पढ़ें : बच्चो को एक बार फिर पबजी का गुलाम बनाने की तैयारी

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प

नीतीश कुमार से जब तेजस्वी यादव के आरोपों की बात की गई तो वह जवाब देने के मूड में नहीं दिखे लेकिन जब उन्हें बताया गया कि तेजस्वी का आरोप है कि राजद को बीस सीटों पर बेईमानी से हराया गया है तो नीतीश कुमार ने कहा कि अब इन बातों का कोई फायदा नहीं है. जनता ने हमें जनादेश दिया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com