जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। फेसबुक ने व्हाट्सअप बिजनेस पर भारत सहित वैश्विक तौर पर एक नए शॉपिंग बटन को जारी कर दिया है, जिससे उपभोक्ता उपलब्ध उत्पादों पर नजर डाल सकेंगे और सिर्फ चैट के माध्यम से सीधे तौर पर इसकी खरीददारी कर सकेंगे।
व्हाट्सअप बिजनेस पर शामिल किए गए इस फीचर की मदद से लोग ‘कैटलॉग’ देखकर उत्पादों को खरीद सकेंगे। पहले ग्राहकों को सबसे पहले बिजनेस प्रोफाइल में जाकर क्लिक करना पड़ता था फिर जाकर देखना पड़ता था कि उस व्यवसाय का अपना खुद का कोई ‘कैटलॉग’ है या नहीं।
ये भी पढ़े: SBI में है बैंक अकाउंट तो जाने क्यों किया गया है अलर्ट
ये भी पढ़े: धनतेरस : भूलकर भी न खरीदें ये चीजें नहीं तो तो चली जाएगी घर से बरकत
ये भी पढ़े: Bihar Election Result LIVE : एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर
ये भी पढ़े: MP उपचुनाव Live: 17 सीटों पर भाजपा, 9 सीट पर कांग्रेस और 1 सीट पर बसपा आगे
कंपनी ने कहा है अब स्टोरफ्रंट आइकॉन के रूप में दिखने वाले शॉपिंग बटन पर नजर पड़ने के साथ ही उन्हें पता लग जाएगा कि बिजनेस का अपना एक कैटलॉग है, जिससे वे उत्पादों को ब्राउज कर पाएंगे और सिर्फ एक बटन दबाकर ही किसी चीज को लेकर अपनी बात आगे बढ़ा पाएंगे।
व्यवसायों को भी इससे लाभ पहुंचने वाला है क्योंकि उनके उत्पादों पर लोगों की निगाहें पड़ेंगी, जिससे बिक्री में इजाफा होगा। हर रोज 17.5 करोड़ से अधिक लोग व्हाट़्सअप बिजनेस पर मैसेज करते हैं और 4 करोड़ से अधिक लोग हर महीने व्हाट्सअप बिजनेस कैटलॉग को चेक करते हैं, जिनमें से 3 करोड़ से अधिक भारत से हैं।
ये भी पढ़े: Uttar Pradesh by poll election result 2020 : 7 में से 4 सीटों पर बीजेपी आगे
ये भी पढ़े: बिहार विधानसभा चुनाव: रुझानों में बड़ा उलटफेर, महागठबंधन और NDA में कांटे की टक्कर