जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कॅरियर ही नहीं बल्कि पारिवारिक जीवन भी मुश्किलों के दौर से गुजर रहा है। अमेरिकी मीडिया में खबरें हैं कि ट्रंप की पत्नी मेलानिया बहुत जल्द उन्हें तलाक दे सकती हैं।
रविवार को द डेली मेल यूके ने दावा किया है कि मेलानिया ट्रंप चुनाव में हार के बाद ट्रंप का साथ छोड़ सकती हैं। मिलेनिया को लेकर बहुत सारे खुलासे किए गए हैं।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं डेमोक्रेट जो बाइडेन चुनाव जीत गए है।
लेकिन ट्रंप अभी हार मानने को तैयार नहीं है। वह कोर्ट का रूख करने की सोच रहे हैं। इन सबके बीच अब ऐसी खबरे आ रही है कि डोनॉल्ड ट्रंप का ह्वाइट हाउस तो छूटेगा ही साथ में मिलेनिया का भी साथ छूटेगा।
50 साल की मेलानिया ट्रंप कहती रही हैं कि उनके और उनके पति ट्रंप (74) के बीच के रिश्ते बहुत अच्छे हैं। हालांकि कई ऐसे मौके आए जब सार्वजनिक तौर पर उनके रिश्तों का ठंडापन साफ नजर आया।
मिलेनिया की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है लेकिन डेल मेल ने दावा किया है कि ट्रंप-मिलेनिया की 15 साल की शादी खत्म होने वाली। इस शादी को एक सौदा बताया गया है।
ये भी पढ़े : यूं ही नहीं भारी है तेजस्वी का पलड़ा
ये भी पढ़े : इस दिवाली पर गिफ्ट लेना और देना कही पड़ न जाए भारी!
सवाल उठता है कि आखिर ट्रंप और मिलेनिया के बीच किस चीज का सौदा हुआ था? मिलेनिया ने अपनी शादी या ट्रंप के खिलाफ कुछ नहीं बोला है। सवाल उठता है कि क्या मिलेनिया ने भी ट्रंप की दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स की तरह समझौता कर लिया है।
डोनाल्ड ट्रंप की अपनी दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स के साथ समझौता हुआ था कि वह उनसे जुड़ी ना कोई पुस्तक प्रकाशित कर सकती हैं, ना ही कोई इंटरव्यू दे सकती हैं। तो क्या ऐसा ही समझौता मिलेनिया ने किया है।
ये भी पढ़े : चुनाव नतीजे आने के बाद ट्रंप की पार्टी में मतभेद
यह भी पढ़ें : आइये आपको बताएं अमरीकी राष्ट्रपति के ठाट
50 साल की मेलानिया यूरोप के छोटे से देश स्लोवेनिया से नाता रखती हैं। किसी जमाने में वह सुपर मॉडल हुआ करती थीं। बिकिनी पहने मैगजीन कवर पर उनकी तस्वीरें आज भी इंटरनेट में खूब देखी जाती है।
मिलेनिया और ट्रंप की मुलाकात 1998 में एक फैशन वीक पार्टी में हुई, तब ट्रंप का राजनीति से कोई लेना देना नहीं था। वो उस वक्त रियल इस्टेट के बड़े कारोबारी थे।
जिस वक्त ट्रंप और मिलेनिया के बीच प्रेम की शुरुआत हुई उस दौरान ट्रंप का अपनी दूसरी पत्नी से तलाक की प्रक्रिया चल रही थी। ट्रंप भी मेलानिया से शादी करने के लिए उत्साहित थे। लिहाजा आनन फानन में ट्रंप ने अपनी दूसरी बीवी को तलाक देकर 2005 में मेलानिया से शादी कर ली।
जिस वक्त ट्रंप और मेलानिया की शादी हुई थी उस समय सार्वजनिक जीवन से उनका कोई लेना देना नहीं था। बावजूद इसके डोनाल्ड ट्रंप की ये शादी मीडिया की सुर्खियां बनी थी और अब जब ट्रंप की दुनिया की सबसे ताकतवर कुर्सी छूट रही है तो मिलेनिया भी उन्हें छोडऩे जा रही है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
यह भी पढ़ें : तो क्या ट्रंप का फैसला पलट सकते हैं बाइडेन, भारतीयों को होगा फायदा
यह भी पढ़ें : बिडेन के राष्ट्रपति बनने पर क्या भारतीयों के खाने पीने पर पड़ेगा असर
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर नियुक्त की गईं उनकी पूर्व सहयोगी स्टेफनी वोल्कॉफ ने दावा किया है कि मिलेनिया ट्रंप बस इंतजार कर रही हैं कि कब ट्रंप ऑफिस से बाहर हों और वे उन्हें तलाक दें।
स्टेफनी वोल्कॉफ ने तो यहां तक कहा है कि व्हाइट हाउस में ट्रंप दंपत्ति के बेडरूम भी अलग-अलग थे और उनकी शादी एक सौदा थी।
वहीं एक अन्य पूर्व सहयोगी ओमारोजा मैनिगॉल्ट न्यूमैन ने दावा किया कि कपल की 15 साल की शादी खत्म हो गई है। उन्होंने कहा, ‘मेलानिया हर गुजरता मिनट गिन रही हैं कि ट्रंप ऑफिस से बाहर हों और वह उनसे तलाक लें।’