Friday - 25 October 2024 - 9:34 PM

बिहार चुनाव : परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस हुई सर्तक

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल के नतीजों में आरजेडी, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के महागठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है जिसके कारण बिहार कांग्रेस के खेमे में हलचल शुरू हो गई है।

रविवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला समेत कांग्रेस के आला नेता प्रदेश के नेताओं से मुलाकात करने बिहार पहुंचे। फिलहाल  मंगलवार को बिहार की तस्वीर साफ हो जायेगी कि कौन सत्ता में आ रहा है।

एग्जिट पोल के नतीजों से महागठबंधन खेमे में खुशी की लहर है। इसीलिए चुनाव जीतने की सूरत में प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर गोवा, कर्नाटक या मणिपुर जैसे स्थिति फिर से न हो इसके लिए कांग्रेस अतिरिक्त सतर्क है। इसके लिए पार्टी, चुनावों की घोषणा होते ही अपने विजयी उम्मीदवारों को बिहार से बाहर ले जाने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें : आइये आपको बताएं अमरीकी राष्ट्रपति के ठाट 

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प 

यह भी पढ़ें :  राहुल गांधी ने बताया- PM ने 4 साल पहले रची थी ये साजिश

वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि मतगणना के दिन वरिष्ठ नेता पार्टी के लिए पर्यवेक्षक की भूमिका में होंगे इसलिए उन्हें पटना आना पड़ा है।

लेकिन कांग्रेस ने एक अन्य वरिष्ठ नेता ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि पार्टी का पहले से ही इस तरह के कदम उठाना अच्छी बात हैं क्योंकि बीते वक्त में बिहार के कुछ विधायकों ने अपना पाला बदला है।

एक अन्य नेता का मानना है कि महागठबंधन को सत्ता से दूर रखने के लिए बीजेपी कोई भी कदम उठा सकती है। इसीलिए चुनाव के नतीजे आने के बाद इस तरह की किसी कवायद से निपटने और एनडीए की कोशिश को नाकाम के लिए सुरजेवाला को बिहार भेजा गया है।

मालूम हो हाल के महीने में राजस्थान में सचिन पायलट के विद्रोह के बाद जब राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर संकट गहरा गया था उस वक्त सुरजेवाला ने मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी।

ह भी पढ़ें : बिहार का यह सर्वे और नीतीश का इमोशनल कार्ड 

यह भी पढ़ें : आइये आपको बताएं अमरीकी राष्ट्रपति के ठाट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com