Friday - 25 October 2024 - 7:38 PM

बिहार का यह सर्वे और नीतीश का इमोशनल कार्ड

प्रमुख संवाददाता

नई दिल्ली. बिहार चुनाव पर पूरे देश की निगाहें लगी हैं. आज तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के बाद विभिन्न संस्थानों के सर्वे सामने आये हैं. इस सर्वे से यह पता चलता है कि जनता ने आख़री चरण के चुनाव से पहले नीतीश कुमार के उस इमोशनल कार्ड को भी मानने से इनकार कर दिया जिसमें नीतीश ने एलान किया था कि यह उनका आख़री चुनाव है.

सभी सर्वे महागठबंधन को स्पष्ट रूप से सरकार बनाते हुए दिखा रहे हैं. एनडीए दूसरे नम्बर पर है मगर सरकार बनाने से कोसों दूर नज़र आ रहा है.

एक्सिस माई इंडिया के सर्वे पर नज़र दौडाएं तो उसने मिथिलांचल, सीमांचल, पाटलिपुत्र, चंपारण, भोजपुर और कोसी की सभी सीटों पर सर्वे किया है. इस सर्वे पर नज़र दौड़ाएं तो महागठबंधन को 150, एनडीए को 80, एलजेपी को चार और अन्य को 9 सीटें मिलती नज़र आ रही हैं.

पाटलीपुत्र में 61 सीटें हैं. इनमें महागठबंधन को 33, एनडीए को 26, एलजेपी को एक और अन्य को एक सीट मिलने का अनुमान है.

मिथिलांचल में 60 सीटें हैं. इसमें महागठबंधन को 36, एनडीए को 23 और एलजेपी को एक सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

सीमांचल में 24 सीटें हैं. इसमें महागठबंधन को 15, एनडीए को छह और अन्य को तीन सीट मिलने का अनुमान है.

कोसी में 31 सीटें हैं. इनमें महागठबंधन को 23 और एनडीए को आठ सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

भोजपुर में 49 सीटें हैं. इनमें महागठबंधन को 33, एनडीए को नौ, एलजेपी को दो और अन्य को पांच सीटें मिलने का अनुमान है.

चंपारण में 18 सीटें हैं. इनमें महागठबंधन को 10 और एनडीए को आठ सीटें मिलने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश की बाज़ी होगी किसके हाथ, शिवराज या कमलनाथ

यह भी पढ़ें : 150 वीं जयन्ती पर इस तरह से होगा गांधी दर्शन

यह भी पढ़ें : Exit polls ने बढ़ाई नीतीश की टेंशन, तेजस्वी खेमे में खुशी की लहर

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : लव – जेहाद – राम नाम सत्य

यह सर्वे है. चुनाव परिणाम का अनुमान है. यह अनुमान कितने सटीक हैं. हकीकत में कौन कितनी सीटें हासिल करेगा यह 10 नवम्बर को सामने आएगा लेकिन मतगणना से पहले सर्वे का जो परिणाम सामने आया है वह एनडीए की मुश्किलें बढ़ाने वाला है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com