जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,879 नये संक्रमित मरीज मिलने के बाद राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 23,150 हो गयी है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,55,220 सैम्पल की जांच की गयी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से 28 लोगों की मौत हो गई। सिर्फ राजधानी लखनऊ में ही 11 लोगों की मौत हुई है।
ये भी पढ़े: तो क्या होगा पटाखा उद्योग का हाल
ये भी पढ़े: ट्रम्प ने हारकर भी व्हाइट हाउस न छोड़ा तो …
इसके अलावा प्रतापगढ़ में दो तथा कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, बाराबंकी, आजमगढ़, हरदोई, इटावा, बुलंदशहर, गोंडा, सुल्तानपुर, रायबरेली, सोनभद्र तथा ललितपुर में कोविड-19 संक्रमित एक- एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में पिछले कई दिनों तक चले गिरावट के सिलसिले के बाद कोविड-19 से मौतों की संख्या फिर बढ़ गई है।
संक्रमण से अब तक 7,131 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1,879 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 221 नए मरीजों का पता लगा है।
ये भी पढ़े: विधान परिषद की 11 सीटों के लिए अधिसूचना जारी, जानिए क्या- कब होगा
ये भी पढ़े: पति के मोबाइल ने ले ली डॉली की जान
इसके अलावा मेरठ में 164 गौतम बुद्ध नगर में 148 और गाजियाबाद में 141 नए मरीज मिले हैं। यूपी में इस वक्त 23,150 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। बुधवार को राज्य में 1,55,220 नमूनों की कोविड जांच की गई राज्य में अब तक 1,56,09,500 नमूने जांचे जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने कोविड-19 के प्रसार पर नियंत्रण के लिए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद लखनऊ व मेरठ में विशेष सतर्कता बरती जाए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 5, 2020
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने राज्य में कोविड-19 से मौतों की संख्या में फिर से बढ़ोत्तरी होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कई बार लक्षण सामने आ जाने के बाद भी लोग समय से अपनी जांच नहीं करा रहे हैं। जब तक वे अस्पतालों में पहुंचते हैं तब तक देर हो चुकी होती है।
सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि दिल्ली के आसपास के इलाकों में संक्रमण बढ़ने की घटनाएं हुई हैं। लोग एहतियात रखें। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इस वक्त ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। खासकर त्यौहार के समय में। जहां आना जाना अति आवश्यक ना हो, वहां न जाएं।
ये भी पढ़े: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : गिरफ्तारी से व्यक्ति दोषी साबित नहीं होता
ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने जनता को लिखी चिट्ठी, बताया- विकास के लिए किसकी जरूरत