Monday - 28 October 2024 - 1:42 PM

क्‍या ‘कैप्‍टन’ की तरह नीतीश को भी जीत दिलाएगा ये ‘ब्रह्मास्त्र’

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया है। नीतीश ने जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि ये मेरा आखिरी चुनाव है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों इसके सियासी मायने निकाले जा रहें हैं। कोई इसे नीतीश का ब्रह्मास्‍त्र बता रहा है तो कोई इसे नीतीश की हार बता रहा है।

लेकिन इतिहास के पन्‍नों में इस तरह के बयानों की चर्चा की जाए तो देखने को मिलता है कि नीतीश ने ये बयान यूं ही नहीं दिया है। दिलचस्‍प बात ये है कि नीतीश का बयान उस समय आया है जब पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता के नाम चिट्ठी लिखी है और कहा है कि हमें नीतीश कुमार की जरूरत है।

Opposition united on issue of presidential poll: Nitish Kumar - The Statesman

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है और परसों चुनाव है। यह मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला। नीतीश कुमार के इस बात से साफ संदेश है कि उन्होंने सहानुभूति बटोरने की कोशिश की है।

ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने जनता को लिखी चिट्ठी, बताया- विकास के लिए किसकी जरूरत

ये भी पढ़े: पति के मोबाइल ने ले ली डॉली की जान

इसके पहले नीतीश कुमार से जब कभी उनके रिटायरमेंट के बारे में पूछा जाता तो वह सवाल टाल देते थे। पिछले दिनों कुछ चैनलों को दिए इंटरव्‍यू में भी उन्‍होंने इस सवाल को टालते हुए कहा था कि ‘इस बारे में मत पूछिए, जब तक जनता काम करने का मौका देगी, काम करेंगे।’  इसीलिए गुरुवार को उन्‍होंने आखिरी चुनाव वाला ऐलान किया तो हर कोई चौंक गया।

Muzaffarpur: Nitish Kumar under attack from both friends and enemies

नीतीश के इस बयान को पंजाब के सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के उस बयान से जोड़ा जा रहा है जो उन्‍होंने पंजाब 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान दिया था और कहा था कि ये मेरा आखिरी चुनाव है और इसमें मैं प्रकाश सिंह बादल उनके घर में हराऊंगा और ठीक वैसा हुआ भी।

कैप्टन इस दांव में कामयाब भी हो गए थे। अमरिंदर सिंह अपने आखिरी चुनाव में बादल को हराने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में नीतीश कुमार के इस बयान की तुलना भी कैप्टन की बात से की जा रही हैं। हालांकि कैप्टन ने यह बात चुनाव की शुरुआत में ही कही थी। लेकिन नीतीश कुमार बिहार में 2 चरण के चुनाव संपन्न हो जाने के बात यह बात कही है।

Nitish gives bandh call, protests special status denial to Bihar - Politics News , Firstpost

दरअसल, चुनावी रैलियों के दौरान नीतीश कुमार को कई जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ा है। इस दौरान वह गुस्से में भी नजर आए हैं। चर्चा यह भी है कि पहले चरण की रिपोर्ट से भी वह संतुष्ट नहीं हैं। साथ ही दूसरे चरण से उम्मीद के मुताबिक भरपाई नहीं हो पा रही है। हालांकि सारी चीजें रिजल्ट के बाद ही साफ हो पाएगी। ऐसे में नीतीश कुमार ने आखिरी दिन इमोशनल कार्ड खेला है। साथ ही राजनीति से संन्यास की उन्होंने घोषणा भी कर दी है।

महागठबंधन में सीएम पद के दावेदार तेजस्वी यादव पहले से ही कह रहे हैं कि नीतीश कुमार थक गए हैं। वहीं, नीतीश ने आज के बयान से एक भावुक अपील करने की कोशिश की है कि आप मुझे आखिरी मौका दीजिए। हालांकि अब तेजस्वी के पास यह मौका नहीं बचा है कि वह लोगों के बीच में जाकर यह बात कह सकें। लेकिन वह सोशल प्लेटफॉर्मों के जरिए इस बयान का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।

Bihar NGO scam: CM Nitish Kumar wants the CBI to look into the alleged embezzlement

सात नवम्‍बर को 78 सीटों के लिए होने वाले मतदान से ठीक पहले बिहार के लोगों के सामने नीतीश की इस भावुक अपील का क्‍या असर पड़ा यह तो 10 नवम्‍बर को ही पता चलेगा लेकिन फिलहाल बिहार में सबसे बड़ा सवाल यह है कि 43 साल से राजनीतिक सफलता की इबारत लिख रहे, अब तक छह बार मुख्‍यमंत्री रह चुके और 15 साल से बिहार पर एकछत्र राज कर रहे नीतीश क्‍या वाकई संन्‍यास ले लेंगे? क्‍या इस भावुक अपील के बाद उन्‍हें एक और मौका मिलेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com