जुबिली न्यूज़ डेस्क
अक्सर लोगों को पुरानी करेंसी रखने का शौक होता है फिर चाहे वो सिक्कों का हो या फिर नोटों का। वैसे तो बहुत पुरानी करेंसी आपको अमीर बना सकती हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ खास करेंसी भी आपको अमीर बना देती है। जी हां कई बार ऐसा कोई लकी नंबर का नोट आपके हाथ लग जाता है जिसकी वैल्यू बाजार में लाखों में हो जाती है।
इसके लिए आपके पास कोई बड़ा नोट ही नहीं बल्कि छोटा नोट भी मदद कर सकता है। अब आपको बताते हैं आपके फायदे की बात। आप अपने पास रखी करेंसी को चेक कर लीजिये। दरअसल आपके पास अगर कोई 786 नंबर सीरीज वाला नोट है तो आप बिलकुल भी देर न करें।
आप बिना देर किये बस ई-बे नाम की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाएं और अपने नोट की बोली लगाएं। भारतीय करेंसी के स्पेशल नंबर के नोटों की बोली ई-बे पर लगाई जाती है। इस बोली में खास बात ये हैं कि कोई भी इसमें भाग ले सकता है। अगर किसी के पास भी 786 डिजीट का नोट है तो उसके हाथों में 3 लाख की कीमत आ सकती है।
बता दें कि सिर्फ 786 ही नहीं बल्कि कोई ऐसा नोट जिसकी अंकों की सीरीज नीचे और ऊपर एक जैसी लिखी हो तो उससे भी आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है। एक दस रुपए की नोट की कीमत भी 3300 रुपए तक मिल सकती है।
ये भी पढ़े: पेटीएम ने लॉन्च किया SBI क्रेडिट कार्ड, मिलेंगे ये फायदे
ये भी पढ़े: …तो जनता के लिए कानून नहीं बना पायेंगे दागी सांसद?
गौरतलब है कि हाल ही में ई-बे पर 1951 में छपा 10 रुपए का पुराना नोट जो सफेद और हल्के रंग में है की डिमांड थी। अगर आपके पास वो नोट है तो इसकी कीमत एक लाख रुपए तक मिल सकती है। वहीं अगर किसी के पास 1917 में छपा नोट है तो उसे 10 हजार रुपए उसके बदले मिल सकते हैं। साथ ही अगर नोटों की गड्डी रखने के शौकीन हैं और उसमें एक जैसी सीरीज है तो आप मालामाल हो सकते हैं।