जुबिली न्यूज़ डेस्क
हरियाणा के सोनीपत में अब तक 20 लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। मरने वाले सभी लोग तीन कॉलनियों के रहने वाले थे। इस मामले में डीएसपी वीरेंद्र राव ने बताया कि हमारे पास शराब पीने से 20 लोगों की मौत की सूचना मिली। इसके बाद से हमारी टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि सिटी थाना क्षेत्र में गोहाना रोड पर तीन कॉलोनियों में दो दिन में 20 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। खबर है कि इसमें ज्यादातर की मौत नकली शराब पीने से हुई है। मृतकों ने कॉलोनी में सप्लाई होने वाली नकली शराब का सेवन किया था।
श्मशान स्थल पर एकाएक ज्यादा शव आने पर पूंछताछ हुई तो पता चला कि ज्यादातर मृतक सिटी थाना क्षेत्र की इंडियन, मयूर विहार और शास्त्री कॉलोनियों के रहने वाले थे।
इस पूरे मामले में सोनीपत के डीएसपी (हेडक्वार्टर) विरेंद्र राव ने बताया कि हमारे पास शराब पीने से 20 लोगों की मौत की सूचना आई है। इसके बाद हमारी सभी टीमें लगातार उस एरिया में दबिश दे रही हैं ताकि अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जा सके। सोनीपत सिटी थाना पुलिस उनकी पहचान कर रही है, जो भी दोषी होगा उसे सख्त सजा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सोनीपत पुलिस बड़ौदा उपचुनाव में बिजी थी, इसलिए यह शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा था, लेकिन इस मामले में जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़े : अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर शिवसेना और कांग्रेस ने क्या कहा?
ये भी पढ़े : बजट के आगे कही चलते- फिरते अस्पताल पर ताला न लटक जाए!
वहीं, मृतकों का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम किये कर दिए जाने से जांच में परेशानी आ रही है। हालांकि आठ मृतकों के परिजनों ने शराब पीने के बाद हालत बिगड़ने और मौत होने की पुष्टि की है।
नकली शराब बरामद
मृतकों ने रविवार-सोमवार को शराब का सेवन किया था। इसके बाद इनकी हालत बिगड़नी शुरू हुई। स्थानीय चिकित्सकों से उपचार कराने से लाभ नहीं हुआ और कुछ ही देर में इनकी मौत हो गई। जैसे ही यह बात सोनीपत पुलिस विभाग के पास पहुंची तो वैसे ही सोनीपत पुलिस विभाग में हलचल मच गया।
ये भी पढ़े : यूपी सरकार ने किये इन चार अफसरों के तबादले
आनन-फानन में सीआईए और क्राइम ब्रांच की टीमें तीनों कॉलोनियों में छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान एक दुकान से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई तो एक दुकान से 10 से 12 बोतल देशी शराब बरामद हुई है।