जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिकी चुनाव के नतीजे देर रात तक आ सकते हैं। इस बार के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।अमेरिकी चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी भी अमेरिकी चुनाव पर अपनी पैनी नजर रखी हुई है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने अमेरिकी चुनाव को लेकर वीडियो सोशल मीडिया किया था और अब उन्होंने एक फोटो शेयर कर सबको चौंका डाला है।
दरअसल, सनी लियोनी ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह पति डेनियल वेबर के साथ नजर आ रही हैं। सनी ने पोस्ट के माध्यम से बताया है कि उन्होंने और डेनियल ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए दिलचस्प कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा कि यह सस्पेंस मुझे मार देगा।
बता दें कि सनी लियोनी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है। सनी लियोनी अक्सर फोटो और वीडियो पोस्ट करती है।
ऐसे में उनका यह पोस्ट लोगों को खूब अच्छा लग रहा है। बता दें कि वोटिंग खत्म होने के साथ ही राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। इस चुनाव पर पूरी दुनिया की नजरें लगी हुई हैं।
डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन की जीत से दुनिया के कई देशों के रिश्तों का भविष्य जुड़ा है और जाहिर तौर पर अंतरराष्ट्रीय राजनीति भी यही वजह है कि हर कोई जानना चाह रहा है चुनाव में कौन बाजी मारेगा? ट्रंप अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब होंगे या जो बाइडेन इतिहास बनायेंगे।