जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना काल में शुरू हुआ आईपीएल-13 अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। हैदराबाद ने मंगलवार को मुम्बई इंडियंस को हराकर चौंका दिया है। हैदराबाद की इस जीत से केकेआर का सफर अब खत्म हो गया है। इसके साथ ही हैदराबाद की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
हैदराबाद के इस जीत के बाद 14 अंक हो गए और उसने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है। हालांकि केकेआर के इतने ही अंक थे लेकिन रन रेट के मामले में हैदराबाद आगे था। हैदराबाद का नेट रन रेट प्लस में रहा जबकि कोलकाता का नेट रन रेट माइनस में रहा।
क्या है अंक तालिका
- मुंबई के 18 अंक
- दिल्ली के 16
- हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता के 14-14 अंक तथा पंजाब, चेन्नई और राजस्थान के 12-12 अंक रहे। आईपीएल में पहली बार ऐसा हुआ जब हर टीम ने कम से कम 12 अंकों का आंकड़ा छुआ।
प्लेऑफ पर एक नजर
- पांच नवम्बर को पहले क्वालीफायर खेला जायेगा
- पहले क्वालीफायर में मुंबई का मुकाबला दूसरे नंबर की टीम दिल्ली कैपिटल्स से होगा
- इस मैच की विजेता टीम 10 नवम्बर को होने वाले फाइनल में पहुंच जायेगी।
- छह नवम्बर को होने वाले एलिमिनेटर में हैदराबाद का मुकाबला बेंगलुरु से होगा।
- क्वालीफायर एक की पराजित टीम का एलिमिनेटर की विजेता टीम के साथ दूसरे क्वालीफायर में आठ नवम्बर को मुकाबला होगा और इस मैच की विजेता टीम फाइनल में पहुंचेगी।