जुबिली स्पेशल डेस्क
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कुछ दिन पहले भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। इस टीम में रोहित शर्मा शामिल नहीं है। हालांकि रोहित शर्मा अब पूरी तरह से फिट बताये जा रहे हैं।
दरअसल मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा को अंतिम 11 में शामिल किया गया है। पिछले चार मैचों से मुम्बई टीम का हिस्सा नहीं थे।
रोहित शर्मा की फिटनेस की वजह से भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट है। ऐसे में अब देखना होगा क्या उनको दोबारा टीम में शामिल किया जा सकता है या नहीं।
रोहित टॉस के लिए आए तो कमेंटेटर ने उनसे पूछा कि क्या सबकुछ ठीक है, इसपर रोहित ने कहा कि ऐसा ही लग रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस के समय कहा, पूरे टूर्नामेंट के दौरान टॉस के बारे में बहुत सारी बातें हुई हैं और हमें विवाद से बाहर निकलने और अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है, लगता है मैं फिट और फाइन हूं।
रोहित शर्मा अब पूरी तरह से फिट है और उन्होंने खुद माना है कि वो अब पहले से बेहतर है। अब देखने वाली बात यह होगी क्या बीसीसीआई उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शामिल करता है या नहीं।
#SRH have won the toss and they will bowl first against #MumbaiIndians.#Dream11IPL pic.twitter.com/VfUHg35BVJ
— IndianPremierLeague (@IPL) November 3, 2020