जुबिली स्पेशल डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग अब अंतिम दौर में पहुंच गया है। प्ले ऑफ के लिए तीन नाम तय हो गए है। हालांकि प्ले ऑफ की चौथी टीम कौन होगी इसको लेकर अभी सस्पेंस है।
ऐसे में आईपीएल में मंगलवार को सीजन का 56वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर मुम्बई इंडियंस से है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आज का मुकाबला करो या मरो का है।
अगर हैदराबाद मुम्बई से हारती है तो वो प्ले ऑफ से बाहर हो जाएगी। वहीं मुंबई पहले ही प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। मुम्बई टॉप पर है जबकि दिल्ली ने कल रॉयल चैलेंजर्स को हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स हारने के बावजूद तीसरे नम्बर है। इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मैच प्ले ऑफ में पहुंचने का आखिरी मौका है।
अगर टीम इस मैच को जीतती है, तो वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
हैदराबाद की टीम लय में नजर आ रही है। उसने अभी हाल में दो लगातार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में दमदार वापसी की है। हालांकि मुंबई को हराने में उसे आज पूरा जोर लगाना पड़ेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: सौरभ तिवारी, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, जयंत यादव, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, शाहबाज नदीम।
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यारा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी