Monday - 28 October 2024 - 5:39 PM

वैक्सीन से पहले आ सकती है कोरोना की दवा

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना वायरस ने एक बार फिर दुनिया के कई देशों की रफ्तार को रोक दिया है। यूरोप के कई देशों ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए तालाबंदी लगाने को मजबूर हो गए।

लंबे समय से उम्मीद जतायी जा रही थी कि साल के अंत तक कोरोना का टीका मिल जायेगा लेकिन रूस छोड़कर अब तक किसी  भी देश में कोरोना का टीका उपलब्ध नहीं हो पाया है। कई देशों में कोरोना का टीका अपने ट्रायल के अंतिम चरण में है।

 

भारत में भी कोरोना के तीन वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। लेकिन कब तक टीका मिलेगा यह किसी को नहीं पता। फिलहाल एक राहत वाली खबर यह है कि भारत में कोरोना के टीके से पहले सीएसआईआर द्वारा कोरोना की एक दवा के तैयार होने की संभावनाएं हैं।

यह भी पढ़ें :बड़ा मलहरा जैसे उप-चुनावों के मायने

यह भी पढ़ें : फिर गुलज़ार होंगे साप्ताहिक बाज़ार

एमडबल्यू नाम की यह दवा दो चरणों के क्लिनिकल ट्रायल पूरे कर चुकी है और दवा नियामक ने इसे तीसरे चरण के परीक्षणों को मंजूरी प्रदान कर दी है।

सीएसआईआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राम विश्वकर्मा ने बताया कि दो चरणों के नतीजे उत्साहजनक रहे हैं, जिन्हें दवा नियामक के सामने रखा गया था। इसके बाद तीसरे चरण की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा कि देश में करीब 300 लोगों पर यह परीक्षण जल्द आरंभ किए जाएंगे। एम्स, अपोलो समेत चुनिंदा अस्पतालों में इन परीक्षणों की तैयारी आरंभ की जा रही है। यदि तीसरे चरण के परीक्षण सफल रहते हैं तो अगले साल की पहली तिमाही में यह दवा भी बाजार में होगी।

यह भी पढ़ें : मतदान से पहले अमेरिका में लोग क्यों खरीद रहें है बंदूकें

यह भी पढ़ें :  शांत रहने वाला यूरोप फिलहाल चिंता से भरा क्यों दिखाई दे रहा है ? 

वरिष्ठ वैज्ञानिक विश्वकर्मा ने बताया कि दवा इम्यूनो थेरेपी के रूप में काम करेगी, जो उपचाराधीन मरीज को दी जा सकती है और स्वस्थ व्यक्ति को बचाने के लिए दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के परीक्षण में यह देखा गया है कि इसके सेवन से मरीज जल्द स्वस्थ हो रहे हैं। उनमें वायरस लोड तेजी से घट रहा है।

विश्वकर्मा ने कहा कि तीसरे चरण के परीक्षण एम्स सहित कई चुनिंदा अस्पतालों में होंगे। दूसरे चरण के परीक्षण 42 मरीजों पर हुए थे, लेकिन तीसरे चरण में 300 लोगों पर परीक्षण किए जाएंगे। यह दवा कुष्ठ रोग में पहले से इस्तेमाल हो रही है।

यह भी पढ़ें : एनडीए का भविष्‍य तय करेगा बिहार चुनाव

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति चुनाव : अमेरिका में किसकी होगी सरकार?

उन्होंने कहा कि सीएसआईआर ने इसे कोरोना के लिए रिपरपज किया है। एमडब्ल्यू यानी मायकोबैक्ट्रीयम डबल्यू शरीर में बाहरी संक्रमण के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता पैदा करती है।

कोविड-19 संक्रमण में साइटोकाइंस की अति सक्रियता देखी गई है। वह नुकसानदायक होती है। साइटोकाइंस प्रतिरक्षा कोशिकाओं द्वारा उत्पन्न की जाने वाली प्रोटीन हैं। कई कोशिकाएं इन्हें पैदा करती हैं। इनकी मौजूदगी शरीर में प्रतिरोधक तंत्र को सक्रिय और नियंत्रित रखती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com