Monday - 28 October 2024 - 5:16 PM

वॉट्सऐप चलाते हैं आप तो पढ़ ले ये जरूरी खबर

जुबिली स्पेशल डेस्क

मौजूदा समय में सोशल मीडिया से लोग ज्यादा जुड़ते नजर आ रहे हैं। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में आगे रहता है।

सोशल मीडिया पर लोगों की सक्रियता लगातार बढ़ती दिख रही है। अगर बात वॉट्सऐप की जाये तो यह लोगों की जिंदगी अहम हिस्सा बनता जा रहा है।

वॉट्सऐप के सहारे लोग देश-विदेश तक लोग एक दूसरे से बातचीत कर पाते हैं। ऐसे में समय-समय पर वॉट्सऐप में कई बदलाव आते रहते हैं। अब जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप ने एक बार फिर अपने फीचर पर काम किया और नया फीचर सामने आया है।

वॉट्सऐप लंबे समय से अपने डिसअपेयरिंग फीचर को लेकर काम कर रहा है। ऐसे में डिसअपेयरिंग फीचर अब सामने आ चुका है। इसके तहत सात दिन बाद चैट से अपने आप मैसेज गायब करने की सुविधा मिलेगी।

वॉट्सऐप इस फीचर को जल्द ही रोलआउट करने वाला है। वॉट्सऐप के अनुसार डिसअपेयरिंग मैसेज एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए होगी। बताया गया है कि काईओएस, वॉट्सऐप वेब और इसके डेस्कटॉप आधारित ऐप पर भी इस तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

डिसअपेयरिंग फीचर इंडिविजुअल चैट और ग्रुप चैट दोनों के लिए काम करेगा। ग्रुप चैट के लिए कहा गया है कि यह सुविधा केवल केवल एडमिन ही इस फीचर का प्रयोग कर पाएगे।

यह फीचर बाय डिफॉल्ट वॉट्सऐप में इनेबल नही होगा और यूजर्स को इसे मैनुअली इनेबल करना होगा।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘जब आप किसी मेसेज का जवाब देते हैं तो पहला मेसेज कोट रहता है। अगर आप किसी डिसअपीयरिंग मेसेज का जवाब देते हैं तो कोट टेक्स्ट 7 दिनों बाद भी मौजूद रहेगा।

अगर कोई डिसअपीयरिंग मेसेज इस नए फीचर के ऑफ रहने पर फॉरवर्ड किया जाता है तो मेसेज फॉरवर्ड चैट में गायब नहीं होगा।’

वहीं, यह फीचर फॉरवर्डेड मैसेज पर काम नहीं करेगा। साथ ही मैसेज डिसअपेयरिंग फीचर के जरिए यूजर्स मैसेज कॉपी करके सेव कर सकेंगे।

सबसे रोचक बात यह है कि इस फीचर को इनेबल करने पर पहले भेजे गए या रिसीव किए गए मैसेज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अगर आपने इस फीचर को इनेबल किया तो पहले भेजे गए या रिसीव किए गए मैसेज पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com