- जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की प्ले ऑफ की उम्मीदें बची हुई हैं
- राजस्थान रॉयल्स की यह 8वीं हार रही
- वह पूरे 14 मैच खेलकर 12 अंक ही हासिल कर सकी
- वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी
जुबिली स्पेशल डेस्क
इयॉन मोर्गन की शानदार पारी के बाद पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी के बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 60 रन से हराकर प्ले ऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 197 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट 131 रन का स्कोर ही बना सकी।
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और उसके पांच विकेट केवल 37 रन पर पॉवेलियन लौट गए थे। हालांकि बटलर ने थोड़ा संघर्ष किया और सबसे ज्यादा 35 रन बनाये जबकि अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया।
राहुल तेवतिया ने 31 रन का योगदान दिया। केकेआर की तरफ से पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट चटकाये।
कप्तान इयोन मोर्गन की नाबाद 68 रन की कप्तानी पारी की बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में सात विकेट पर 191 रन का ठीक ठाक स्कोर बनाया है।
मोर्गन ने मात्र 35 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
मोर्गन ने 19वें ओवर में बेन स्टोक्स की गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाकर कुल 24 रन हासिल कर केकेआर के स्कोर बोर्ड में तेजी आ गई।
इसके बाद मोर्गन ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर टीम का स्कोर 191 पहुंचा दिया। इसके आलावा शुभमन गिल ने 36, राहुल त्रिपाठी ने 39, आंद्रे रसेल ने 25 और पैट कमिंस ने 15 रनों का योगदान दिया। राजस्थान की तरफ से राहुल तेवतिया ने तीन, कार्तिक त्यागी ने दो और श्रेयस गोपाल व जोफ्रा आर्चर ने एक-एक विकेट चटकाये।