Tuesday - 29 October 2024 - 10:27 AM

बर्थडे स्पेशल : जानिए ऐश्वर्या की जिंदगी के अनसुने किस्से

जुबिली न्यूज़ डेस्क

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिंग के दम पर अपना अलग मुकाम बनाने वाली विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही है। भले ही ऐश्वर्या अब बॉलीवुड की फिल्मों में कम नजर आती हैं लेकिन आज भी वो करोड़ों लोगों को दिलों पर राज कर रही हैं। फैशन से लेकर बॉलीवुड तक का सफ़र तय करने वाली ऐश्वर्या के जन्मदिन के मौके पर आइये जानते हैं उनके कुछ अनकहे किस्सों को।

ऐश्वर्या के जन्म कर्नाटक के मेंगलुरु में हुआ था। ऐश्वर्या राय के पिता का नाम कृष्णराज राय जो पेशे से मरीन इंजीनियर है और माता का नाम वृंदा राय है जो एक लेखक हैं। ऐश्वर्या डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन कुछ समय बाद उनका मन में बदल गया और वो आर्किटेक्ट बनने पर विचार करने लगी। लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था और वो मिस वर्ल्ड बन गई।

मिस वर्ल्ड बनने के बाद उनका कैरियर फिल्मों में बन गया। उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत मिस वर्ल्ड बनने से पहले शुरु की थी। उसके बाद पेप्सी की एक टीवी ऐड में आमिर खान और महिमा चौधरी के साथ ऐश्वर्या नजर आईं थीं।

इसके बाद ऐश्वर्या ने तमिल फिल्म इरुवर से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में ऐश के साथ मोहनलाल, तब्बू, रेवती और प्रकाश राज जैसे बड़े सितारे थे। इसके बाद ऐश्वर्या ने पहली रोमांटिक कॉमिडी हिंदी फिल्म ‘और प्यार हो गया’ की। इस फिल्म में ऐश्वर्या और बॉबी देओल मुख्य किरदार में थे।

इसके बाद साल 1999 में ऐश्वर्या ने सलमान खान को डेट करना शुरू कर दिया। उस समय दोनों के रिश्ते की खूब चर्चा हुईं थीं। मगर साल 2002 में ऐश्वर्या ने सलमान खान से ब्रेकअप कर लिया और इसके पीछे वजह सलमान खान का हिंसक व्यवहार सामने आया था।

 

सलमान खान के बाद ऐश्वर्या का नाम विवेक ओबेराय के साथ भी आया। इसी वजह से सलमान और विवेक ओबोराय के बीच कुछ कहासुनी भी हुई। आज भी दोनों के रिश्तों में दरार है।

जब शाहरुख ने फिल्मों से निकलवाया

एक इंटरव्यू में शाहरुख़ ने बताया कि कई फिल्मों से ऐश्वर्या को उन्होंने निकलवाया था क्योंकि उनकी पर्सनल लाइफ में वह बहुत ज्यादा इलवॉल्व हो चुके थे जोकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। लेकिन ऐश्वर्या ने इस बात पर कोई जवाब नहीं दिया।

अभिषेक बच्चन ने किया प्रपोज

फिल्म गुरु में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या रॉय साथ नजर आये. दोनों की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म की रिलीज़ से पहले अभिषेक बच्चन ने न्यूयॉर्क के होटल रूम की बालकनी में दोनों की सुपरहिट फिल्म गुरु की रिलीज से पहले प्रपोज किया था।

ऐश्वर्या ने कहा कि जैसे हॉलिवुड की रोमांटिक फिल्मों में होता है वैसे ही जूनियन बच्चन ने घुटनों पर बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। उसके बाद ऐश्वर्या और अभिषेक शादी के बंधन में साल 2007 में बंध गए थे। दोनों की शादी में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन खूब नाचे थे।

बेटी की तरह ट्रीट करते हैं महानायक

ऐश्वर्या की बच्चन परिवार में सबसे अच्छी बॉन्डिंग ससुर अमिताभ बच्चन संग है। इस बात का खुलासा जाया बच्चन ने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने कहा था कि ऐश्वर्या बच्चन परिवार की लाडली बहू हैं।

अमिताभ, उन्हें बिलकुल अपनी बेटी की तरह ट्रीट करते हैं। श्वेती की जगह ऐश्वर्या ने ले ली है। वह अमिताभ को कभी भी बेटी की कमी महसूस होने नहीं देती हैं

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com