जुबिली न्यूज डेस्क
दीवाली करीब है और यदि आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए से खबर है। सोना खरीदने जाने से पहले ये खबर पढ़े और जाने के देश में जल्द लागू होने वाला ‘वन नेशन, वन गोल्ड’ क्या है।
पूरे देश में जल्द ही ‘वन नेशन, वन गोल्ड’ की व्यवस्था को अमल में लाया जा सकता है। इस व्यवस्था के तहत देश के किसी भी राज्य में सोने की एक कीमत होगी। इस पर तेजी से विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : ‘बीजेपी के लिए महंगाई पहले डायन थी, अब भौजाई बन गई है’
यह भी पढ़ें : लव जिहाद पर सीएम योगी ने क्या चेतावनी दी?
यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने तोड़ा लालू यादव का यह रिकार्ड
हालांकि भारत में ज्यादात्तर सोना आयात होता है और इसका दाम एक होता है, लेकिन अलग-अलग राज्यों में इसे अलग-अलग रेट्स पर बेचा जाता है।
दरअसल देश के अलग-अलग हिस्सों में सोने की कीमत ज्वैलरी एसोसिएशन्स तय करते हैं, इस वजह से रेट्स कहीं कम होते हैं तो कहीं ज्यादा होते हैं।
ऐसे में ज्वैलर्स की मांग है कि सरकार वन नेशन वन गोल्ड की व्यवस्था को अपनाएं। इससे देश में हर जगह एक ही दाम पर ग्राहकों को सोना उपलब्ध होगा। हालांकि इस पर सरकार क्या फैसला लेगी यह अभी साफ नहीं है।
यह भी पढ़ें : घाटी के नेताओं की चुनौती पर क्यों उदासीन है केंद्र
यह भी पढ़ें : आखिरकार पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी को मिल ही गया मुद्दा
यह भी पढ़ें : भीड़ के उत्साह में खुद की नसीहत भूल रहे हैं नेता
वहीं सोने के दाम की बात करें तो एक तरफ उत्तर भारत में सोने के दाम अलग हैं तो दक्षिण में अलग। उत्तर भारत में सोने के दाम बीते कई सालों में ज्यादा बढ़े हैं तो दक्षिण में इसके मुकाबले थोड़ा कम। दक्षिण के ज्वैलर्स भी ग्राहकों से कम मार्जिन वसुलते हैं जबकि उत्तर में ज्यादा।
दरअसल ज्वैलर्स सोने की बढ़ते रेट्स की वजह से परेशान है। बढ़ते रेट्स ने सोने की मांग में को घटा दिया है जिससे बिजनेस प्रभावित हो रहा है। ऐसे में एक कीमत हर जगह पर लागू होगी तो ग्राहकों को इससे बड़ा फायदा पहुंचेगा वह किसी भी राज्य से सोना खरीद सकेंगे।
यह भी पढ़ें : गैस सिलेंडर के दाम जारी, जानिए क्या हैं नवंबर के नये रेट
यह भी पढ़ें : टिकट नहीं मिला तो कर ली खुदकुशी, इस पार्टी प्रमुख पर लगा आरोप
यह भी पढ़ें : इस अभिनेत्री की हॉट तस्वीरें देखी क्या?