जुबिली न्यूज डेस्क
अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होना है और बीजेपी लंबे समय से मुद्दे की तलाश में थी। आखिरकार अब बीजेपी के पश्चिम बंगाल के लिए एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। अब इस मुद्दे को बीजेपी राज्य में भुनाने की तैयारी में जुट गई है।
पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्तान द्वारा स्वीकारोक्ति के बाद बीजेपी आक्रामक मोड में आ गयी है। बीजेपी अब इस मुद्दे के द्वारा विपक्षी दलों को कटघरे में खड़ा कर रही है। बीजेपी अब इस मुद्दे को वह विभिन्न राज्यों में अलग-अलग ढंग से लेकर जाने की तैयारी में है।
फिलहाल विधानसभा के चुनाव और विभिन्न उपचुनाव में तो यह मुद्दा गरमा ही गया है और भविष्य में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा इस पर तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस एवं वामपंथी दलों पर निशाना साधेगी।
बीजेपी के लिए बिहार विधानसभा चुनावों के बाद पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव बेहद अहम हैं। यहां पर पार्टी बड़े बदलाव की तैयारी में है। पश्चिम बंगाल का मोर्चा गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा मिशन है। पार्टी अध्यक्ष रहते हुए शाह ने ही इसकी पूरी व्यूह रचना की थी। एक आर फिर शाह पश्चिम बंगाल में मोर्चा संभालने जा रहे हैं।
जब पुलवामा हमला हुआ था तो विपक्षी दलों ने सबूत मांगा था और सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया था। अब जबकि पाकिस्तान के एक मंत्री ने इसे अपनी सरकार की कामयाबी बताया है तब बीजेपी विपक्षी दलों पर हमलावर हो गई है।
यह भी पढ़ें : घाटी के नेताओं की चुनौती पर क्यों उदासीन है केंद्र
यह भी पढ़ें : ‘योगीराज में किसान बेहाल, जमाखोर मालामाल’
यह भी पढ़ें : …बिहार चुनावों में क्या कर रही हैं ऐश्वर्या राय ?
अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर पार्टी के नेता और संगठन देशभर में विरोधी खेमे को घेरने में जुट गए हैं। यह केवल केंद्रीय स्तर का मुद्दा ही नहीं बनेगा बल्कि हर राज्य की पार्टी इकाई अपने यहां इस मुद्दे को उठाकर अपने विरोधी दल को कटघरे में खड़ा करेगी।
मिशन बंगाल के लिए सबसे मुफीद
अब जबकि पश्चिम बंगाल में छह महीने बाद चुनाव होने हैं, तब बीजेपी को यह बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है। इसके जरिए वह ममता बनर्जी, कांग्रेस और वामपंथी दलों को एक साथ घेर सकती है। वैसे भी बीजेपी के लिए पहले से ही राष्ट्रवाद बड़ा मुद्दा रहा है अब उसे इससे और धार मिलेगी। साथ ही सामाजिक समीकरण में भी यह मुद्दा काम कर सकता है।
जेपी नड्डा की जगह शाह करेंगे बंगाल का दौरा
बीजेपी के लिए अगले साल बड़ा मोर्चा पश्चिम बंगाल का है। बिहार का महासंग्राम थमने के बाद बीजेपी पश्चिम बंगाल का मोर्चा संभाल लेगी।
गृह मंत्री अमित शाह पांच नवंबर को दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल जा रहे हैं। जहां वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के साथ सभाएं भी करेंगे। हाल में शाह की अस्वस्थता के चलते जेपी नड्डा छह नवंबर को बंगाल जाने वाले थे। अब जबकि शाह स्वस्थ हैं तो नड्डा का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : मास्क न लगाने पर गोली मारकर हत्या
यह भी पढ़ें : इंदिरा गांधी को याद कर भावुक हुए राहुल, कहा ये दादी से ही सीखा
यह भी पढ़ें : ….उन्होंने तो बेगम अख्तर के दौर में ही पहुंचा दिया