Monday - 28 October 2024 - 6:56 PM

तुर्की में आया 6.9 तीव्रता का भूकंप, 22 की मौत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

तुर्की और ग्रीस में आए भूकंप से भारी तबाही मचा दी है। इस भूकंप में 22 लोगों की जान चली गई और 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई है। इस भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान इजमिर शहर को हुआ है। बताया जा रहा है कि कई इमारतों के जमींदोज हो गई हैं। राहत बचाव कार्य जारी है।

भूकंप का केंद्र एजियर सागर में बताया जा रहा है। इसकी वजह से सुनामी का खतरा बढ़ गया है।  तुर्की के आपदा प्रबंधन विभाग ने राहत और बचाव दलों को भूकंप प्रभावित जगहों पर भेज दिया है। तुर्की के साथ ही ग्रीस के सामोस द्वीप में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।

यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.9 थी। इसका केंद्र समोस के ग्रीक द्वीप से 13 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। वहीं, तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने ट्वीट कर कहा कि, इस भूकंप के कारण बोर्नोवा और बेराकली शह में भी इमारतों को नुकसान हुआ है।राहत और बचाव कार्य के लिए कई अगल-अलग शहरों में टीम लगाए गए हैं।

तुर्की के इजमिर शहर में बड़े भूकंप के बाद 196 आफ्टरशॉक्स और रविवार की रात में 23 बार 4 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस हुए। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने अपने बयान में कहा है कि 17 इमारत पूरी तरह से खंडहरों में तब्दील हो गई हैं।

इस भूकंप में 20 इमारतें गिरने की बात कही जा रही है। फ़िलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है,जहां इमारत गिरी हैं, वहां से अब तक 70 लोगों को बचाया गया है।

 

ये भी पढ़े : …बिहार चुनावों में क्या कर रही हैं ऐश्वर्या राय ?

ये भी पढ़े : ‘ध्रुवीकरण के लिए जुटाई जाती है उन्मादियों की भीड़’

गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी में तुर्की के सिव्रीस में भूकंप आने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे की मानें तो भूकंप का केंद्र ग्रीस के नोन कार्लोवसियन शहर के उत्तर-पूर्व में 14 किलोमीटर की दूरी पर था। जमीन से कम गहराई होने की वजह से इस भूकंप का केंद्र होने के कारण इसके काफी तेज झटके महसूस किए गए हैं।

ये भी पढ़े :  टाटा कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर बनाएंगे भव्य राम मन्दिर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com