जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. हिमाचल सरकार पर कोरोना का संकट मंडरा रहा है. पूरी कैबिनेट डरी हुई है. हो सकता है कि आज शाम तक पूरी सरकार आइसोलेशन में चली जाए.
दरअसल हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दो दिन पहले शिमला में हुई कैबिनेट की मीटिंग में उन्होंने शिरकत की थी. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा सभी मंत्री, मुख्य सचिव अनिल खाची और कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे.
कैबिनेट बैठक के ठीक अगले दिन शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों और जयराम ठाकुर की पूरी कैबिनेट में डर की लहर दौड़ गई है.
हिमाचल सरकार के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी अपने घर पर आइसोलेट हो गए हैं. अपने फेसबुक एकाउंट पर ऊर्जा मंत्री ने यह जानकारी दी है कि शिक्षा मंत्री के सम्पर्क में आने की वजह से उन्होंने दो दिन के लिए खुद को आइसोलेट कर लिया है. अगले दो दिन वह किसी से भी मुलाक़ात नहीं करेंगे लेकिन फोन पर उपलब्ध रहेंगे.
सबसे बड़ी दिक्कत की बात यह है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कोरोना हो चुका है. 23 दिन आराम के बाद पिछले हफ्ते ही वह सचिवालय वापस लौटे थे. दो दिन पहले कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस बैठक में शिक्षा मंत्री भी मौजूद थे जो बाद में कोरोना पॉजिटिव निकले.
यह भी पढ़ें : टॉयलेट में लगे सपा के झंडे वाले टाइल्स पर होने लगा सफेद पेंट
यह भी पढ़ें : प्रियंका ने मायावती से क्यों पूछा कि इसके बाद भी कुछ बाकी है
यह भी पढ़ें : बाजार में आए करवाचौथ के ये सामान, क्यों है इतने खास
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : घर-घर रावण दर-दर लंका इतने राम कहाँ से लाऊं
शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर का बेटा और बहन भी कोरोना पॉजिटिव हैं. शिक्षा मंत्री कुल्लू दशहरा के उद्घाटन के लिए भी गए थे. यही वजह है कि मनाली से शिमला तक हर जगह हड़कम्प की स्थिति है.
हिमाचल के विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, राम लाल मारकंडा और सुरेश भारद्वाज भी कोरोना संक्रमित रह चुके हैं. कैबिनेट की इस बैठक के बाद इन पर दोबारा से कोरोना का संकट मंडराने लगा है.