Monday - 28 October 2024 - 2:21 PM

Bihar : पहले चरण के मतदान समाप्त, जानें कितने प्रतिशत पड़े वोट

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए बुधवार को मतदान खत्म हो गया है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार कड़ी सुरक्षा के बीच शन्तिपूर्ण तरीके से मतदान कराया गया है।

इसके साथ ही 55 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोटिंग कर 1066 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद कर दिया है।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, बुधवार को 71 विधानसभा सीट के लिए 31380 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त हो चुका है।

जिसमें 114 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। यही नहीं, पहले चरण के मतदान में 35 संवेदनशील या फिर अति संवेदनशील क्षेत्र थे. जबकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती किए जाने के साथ कुल 31380 मतदान केन्द्रों के लिए 31,380-31,380 सेट इवीएम एवं वीवीपैट का प्रबंध किया गया था।

करीब 55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। हालांकि अभी कई जगह पर मतदान चल रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार बिहार के जमुई में सबसे ज्यादा करीब 58 प्रतिशत वोटिंग हुई जबकि मुंगेर जिले में सबसे कम लगभग 44 प्रतिशत मत पड़े हैं।

  •  बांका 59.57 प्रतिशत वोटिंग के साथ टॉप पर रहा
  • भागलपुर में 54.20 प्रतिशत
  • लखीसराय में 55 .44
  • शेखपुरा में 55.96
  • पटना में 52.51
  • मुंगेर में 47.36
  • भोजपुर में 48.29
  • बक्सर में 54.7
  • कैमूर में 56.20
  • नवादा में 52.34
  • रोहतास में 49.59
  • अरवल में 53.85
  • जहानाबाद में 53.93
  • औरंगाबाद में 52.85
  • गया में 57.5
  • जमुई 57.41 फीसदी मतदान हुआ है

कोरोना काल में बिहार विधान सभा चुनाव में रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। नीतीश कुमार वहां पर दोबारा सत्ता में लौटना चाहते हैं लेकिन लालू के लाल तेजस्वी यादव नीतीश कुमार इस समय कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़े: बिहार की महाभारत में तेजस्वी अभिमन्यु होंगे या अर्जुन?

ये भी पढ़े: ग्लोबल गुणवत्ता की कसौटी पर खरे हैं लोकल उत्पाद

ये भी पढ़े: …तब विराट कोहली के कप्तान थे तेजस्वी यादव

ये भी पढ़े: तो क्या अभी भी पायलट और सिंधिया के रिश्ते है मजबूत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com