Monday - 4 November 2024 - 12:27 PM

ये हैं भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून (UAPA) के तहत आतंकियों की अगली सूची मंगलवार को जारी कर दी है। राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत केंद्र सरकार ने मंगलवार को इस कानून के माध्यम से अठारह और व्यक्तियों को नामित आतंकवादी घोषित किया है।

सूची में 26/11 मुंबई हमले का आरोपी यूसुफ मुजम्मिल शामिल है जो आतंकी संगठन लश्कर का आतंकी है। दूसरा आतंकी अब्दुर रहमान मक्की है जो लश्कर चीफ हाफिज सईद का बहनोई है।

साथ ही इस सूची में कंधार फ्लाइट अपहरण (1999) का आरोपी यूसुफ अजहर और बॉम्बे ब्लास्ट के दो आरोपी टाइगर मेमन और छोटा ब्लास्ट की साजिश रचने वाला शकील शामिल हैं।

ये भी पढ़े: अब छोटे कारोबारी SMS के जरिए भर सकेंगे GST रिटर्न

ये भी पढ़े: तो क्या जरूरत के सामान में नहीं आता सैनिटरी पैड्स ?

गृह मंत्रालय द्वारा ये सूची ऐसे समय में जारी की गई है जब 2+2 वार्ता के तहत अमेरिकी विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री भारत यात्रा पर आए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी मंत्रियों की मौजूदगी में भारत सरकार द्वारा आतंकियों की सूची जारी करना आतंकवाद के खिलाफ एक अहम कदम माना जा रहा है। ऐसा करके भारत दुनिया का ध्यान आतंकवाद के खिलाफ आकर्षित करवाना चाहता है।

ये भी पढ़े: अपहरण करने की कोशिश हुई नाकाम तो युवती को मारी गोली

ये भी पढ़े: इलाहाबाद हाईकोर्ट की निगरानी में होगी हाथरस कांड की CBI जाँच

केंद्र सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत इसकी पहली लिस्ट पिछले साल 2019 में जारी की थी। इस लिस्ट में मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के नाम थे जिन्होंने हिंदुस्तान को सबसे ज़्यादा खून के आंसू रुलाए हैं।

सूची में मौलाना मसूद अजहर, दाऊद इब्राहिम, जाकिर-उर-रहमान लखवी और हाफिज सईद का नाम था। इन सभी को आतंकवादी घोषित करते हुए भारत ने इन चारों आतंकियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया गया था।

ये आतंकी घोषित

पाकिस्तान में सक्रिय जैश ए मोहम्मद का आतंकवादी अब्दुल राऊफ असघर, पाकिस्तान में सक्रिय जैश ए मोहम्मद का आतंकवादी अथर इब्राहीम, पाकिस्तान में सक्रिय मौलाना मसूद अजहर का रिश्तेदार यूसूफ अजहर, पाकिस्तान में सक्रिय जैश ए मोहम्मद का शाहिद लतीफ, पाकिस्तान में सक्रिय हिजबुल मुजाहीद्दीन का सुप्रीम कमांडर सैयद मोहम्मद युसूफ शाह, हिज्बुल मुजाहीद्दीन का उप सुप्रीम कमांडर गुलाम नबी खान, पाकिस्तान में सक्रिय हिज्बुल मुजाहीद्दीन का जफ्फार हुसैन भट्ट, पाकिस्तान में सक्रिय इंडियन मुजाहीद्दीन के संस्थापकों में से एक रियाज इस्माइल शाहबंदी, पाकिस्तान में सक्रिय इंडियन मुजाहीद्दीन का सह संस्थापक मोहम्मद इकबाल, पाकिस्तान में सक्रिय दाऊद इब्राहिम का सहयोगी शेख शकील, दाऊद इब्राहिम का सहयोगी और पाकिस्तान में सक्रिय मोहम्मद अनीस शेख, मुंबई बम धमाकों में शामिल पाकिस्तान में सक्रिय इब्राहिम मेमन और दाऊद इब्राहिम का साथी तथा पाकिस्तान में सक्रिय जावेद चिकना। ये सभी व्यक्ति सीमा पार से आतंकवाद की विभिन्न घटनाओं में शामिल हैं और अपने घृणित कृत्यों से लगातार देश को अस्थिर करने का प्रयास करते रहे हैं।

क्या है कानून?

गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून यानी यूएपीए में किसी व्यक्ति विशेष को कब आतंकवादी घोषित किया जाएगा, इसका प्रावधान है। इसके तहत, यदि कोई व्यक्ति आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता है या उसमें भाग लेता है तो उसे आतंकवादी घोषित किया जा सकता है।

साथ ही अगर कोई व्यक्ति आंतकवाद को बढ़ावा देता है या आतंकियों की मदद करता है या उन्हें धन मुहैया कराता है तब इस कानून के तहत उन पर कार्यवाही की जाती है।

ये भी पढ़े: मायावती को क्‍यों फायदा दिला रही है बीजेपी

ये भी पढ़े: तो क्या मार्च तक मिल सकता है फ्री में अनाज और कैश!

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com