जुबिली स्पेशल डेस्क
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस केस में जांच लगातार हो रही है। सीबीआई लगातार इस मामले में पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक एसटीएफ की टीम एक बार फिर इस मामले में जांच करती नजर आ रही है।
एसटीएफ की टीम सोमवार की शाम को पीड़िता के घर पहुंची है और परिजनों से कड़ी पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि यूपी में दंगा भड़काने की साजिश को लेकर एसटीएफ की टीम ने इस मामले में पीड़िता के परिजनों से पूछताछ की है।
परिवार ने सरकार से मांग की है उसे जल्द से जल्द इंसाफ मिले। इससे पूर्व सीबीआई की टीम पीड़िता के घर में कई घंटों पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई की टीम ने पीडि़ता की भाभी और पीडि़ता की मां से लंबी पूछताछ कर चुकी है।
पूछताछ खत्म होने के बाद पीडि़ता की भाभी ने मीडिया को बताया था कि चश्मदीद छोटू ने जो बयान दिया, उसको लेकर सीबीआई ने उसको लेकर सवाल पूछे थे। इसके साथ ही कॉल डिटेल को लेकर सवाल किया गया था।
यह भी पढ़ें : चुनाव, धनबल और कानून
यह भी पढ़ें : चक्रव्यूह में चिराग
यह भी पढ़ें : बिहार की जंग तेजस्वी और नीतीश के बीच है
यह भी पढ़ें : इमरती देवी ने क्यों कहा- ‘पार्टी जाए भाड़ में’
यह भी पढ़ें : कोरोना की चपेट में आई भाजपा कैसे लड़ेगी चुनाव
यह भी पढ़ें : 26 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में क्या होने वाला है ?