जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस की वैक्सीन कब आयेगी ये किसी को पता नहीं है लेकिन इसको लेकर जु़बानी जंग तेज हो गई है। बिहार में चुनाव नजदीक है। ऐसे में बीजेपी ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर बड़ी घोषणा की थी।
बीजेपी ने बिहार के लिए मुफ्त कोविड वैक्सीन की घोषणा की है। इसके बाद विपक्ष ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा था और विपक्षी दलों ने एनडीए सरकार पर महामारी का फायदा उठाने का आरोप लगाया गया है।
अब केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने अब कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन आने के बाद देश के सभी लोगों को वैक्सीन मिलेगी। उन्होंने कोरोना वैक्सीन देश के हर नागरिकों को आसानी मिले विपक्षी दल भी यही चाहता है।
बीजेपी ने क्या कहा था
बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी ने मुफ्त कोविड वैक्सीन की घोषणा की है। इतना ही नहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि यह घोषणा एक चुनावी घोषणा है।
यह भी पढ़ें : यूएस में बिरला परिवार हुआ नस्लभेद का शिकार, बेटी ने कहा-रेस्त्रा ने…
यह भी पढ़ें : चक्रव्यूह में चिराग
यह भी पढ़ें : चुनाव, धनबल और कानून
यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव : एक सीट के लिए होने वाली जोड़तोड़ देखने वाली होगी
यह भी पढ़ें : कुर्ता फाड़कर कांग्रेस प्रत्याशी ने किया ऐलान, कहा-कुर्ता तभी पहनूंगा जब…
सारंगी ने बालासोर में 3 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए एक अभियान बैठक को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि सभी लोगों को नि: शुल्क टीके प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक व्यक्ति के टीकाकरण पर अनुमानित 500 रुपये खर्च किए जाएंगे।
अब देखना होगा उनके इस बयान के बाद विपक्ष क्या कहता है। हालांकि बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी मुफ्त वैक्सीन देने की बात पर महागठंधन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था।