जुबिली न्यूज डेस्क
आईपीएल के 13वें सीजन के 46वें मुकाबले में सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने-सामने होंगी। लगातार 4 जीत से ‘प्ले ऑफ’ में जगह बनाने की मजबूत दावेदार के रूप में उभरी पंजाब की टीम केकेआर के खिलाफ अपना करिश्माई प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगी।
शारजाह में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। किंग्स इलेवन के 11 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हैं, जबकि केकेआर के इतने ही मैचों में छह जीत से 12 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है।
यह भी पढ़े: IPL 2020 : रोमांचक मैच में पंजाब ने ऐसे मारी बाजी
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अब तक 26 मुकाबले (2008-2020) हो चुके हैं। कोलकाता को 18, जबकि पंजाब को 8 में जीत मिली है।
प्ले ऑफ की दौड़ अब काफी कड़ी हो गई है और ऐसे में दोनों टीमें जीत के महत्व को अच्छी तरह से समझती हैं। पंजाब की टीम एक जीत से शीर्ष चार में पहुंच जाएगी, जबकि केकेआर अगर जीत दर्ज करती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे और इससे उसकी प्ले ऑफ में पहुंचने की संभावना भी मजबूत हो जाएगी।
यह भी पढ़े: IPL 2020 : आखिरकार चेन्नई जीता
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलोजेन, सिमरन सिंह।
कोलकाता नाइट राइडर्स
इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, टॉम बेंटन, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, रिंकू सिंह, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ और निखिल नाइक।
यह भी पढ़े: IPL 2020 : वरुण की फिरकी में फंसी दिल्ली, KKR जीती