जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. चिराग पासवान एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की तारीफें करते हुए बीजेपी के साथ खड़े होने की बात कर रहे हैं. वहीं बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे नीतीश कुमार के खिलाफ माहौल भी तैयार कर रहे हैं.
चिराग पासवान ने बिहार की जनसभाओं में यह साफ तौर पर कहा कि जहाँ पर उनकी पार्टी न जीत रही हो वहां बीजेपी को वोट दें वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में अगर लोक जनशक्ति पार्टी की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सलाखों के पीछे होंगे.
चिराग ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में बिहार में शराब बंदी का ड्रामा चल रहा है. अवैध शराब खूब बिक रही है और उसका कमीशन नीतीश कुमार तक पहुँच रहा है. उन्होंने नीतीश को भ्रष्ट, युवा विरोधी और राज्य को बर्बाद करने वाला मुख्यमंत्री बताया.
यह भी पढ़ें : इमरती के आइटम से उबर नहीं पाए राहुल के इस्तीफे से फिर डूब गए कमलनाथ
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : घर-घर रावण दर-दर लंका इतने राम कहाँ से लाऊं
यह भी पढ़ें : मशहूर महिला पत्रकार का आरोप, कहा-मुंबई में मुसलमानों को नहीं…
यह भी पढ़ें : भागवत के बयान पर राहुल का पलटवार, ट्वीट में लिखी ये बात
लोक जन शक्ति पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो इन सभी घोटालों की जांच कराई जायेगी. इस जांच में दोषी पाए गए अधिकारियों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री को जेल भेजा जायेगा.
चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार युवा वर्ग को इसलिए पढने-लिखने और आगे बढ़ने का मौका नहीं देते कि अगर वह पढ़-लिख गए तो वह सवाल पूछने लगेंगे.