जुबिली स्पेशल डेस्क
मुरादाबाद निवासी चारू सिंह ने एक बार फिर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय को सुर्खियों में ला दिया है। इस बार मामला है नए कुलपति के चयन का।
चारों सिंह का कहना है कि विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि कुलपति पद के साक्षात्कार हेतु एक ऐसे व्यक्ति को भी बुलाया गया है जो ना सिर्फ सस्पेंड रह चुका है बल्कि उस पर महिलाओं को प्रताड़ित करने जैसे घिनौने आरोप भी हैं।
शायद उनके विरुद्ध कोर्ट में मुकदमा भी विचाराधीन है इस प्रकरण को लेकर पहले भी खूब अखबार बाजी होती रही है और जैसे ही उनके नाम की सुगबुगाहट हुई एक बार फिर यह प्रकरण सुर्खियों में आ गया है।
यह भी पढ़ें : इमरती देवी ने क्यों कहा- ‘पार्टी जाए भाड़ में’
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : BJP के कई नेता हुए कोरोना पॉजिटिव
यह भी पढ़ें : बिहार की जंग तेजस्वी और नीतीश के बीच है
यह भी पढ़ें : अटल जी के जन्मदिन पर शुरू हुई योजना, मोदी सरकार की वजह से अटकी
मुरादाबाद निवासी चारू सिंह ने गवर्नर उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदी पटेल से गुहार लगाई है कि प्रदेश की मुखिया और एक महिला होने के नाते महिलाओं के अधिकार और उनके सम्मान की रक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है क्योंकि आप न केवल नारी शक्ति एवं नारी सम्मान की प्रतीक है बल्कि आप हम सब का गौरव भी हैं।
हमें आप पर बहुत अभिमान है और उम्मीद भी है कि आप के रहते किसी ऐसे व्यक्ति को किसी भी पद पर आसीन नहीं किया जाएगा, जिसने कभी भी नारी के सम्मान को ठेस पहुंचाया हो नारी का अपमान किया हो, नारी की इज्जत से खिलवाड़ किया हो।
इस पत्र की प्रतिलिपि सिंह ने महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ समस्त मीडिया को भी भेजी है पता करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।