जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. हरियाणा के एक प्राइवेट स्कूल पर प्रधानमंत्री कार्यालय की नज़र टेढ़ी हो गई है. प्रधानमन्त्री कार्यालय के निर्देश के बाद हरियाणा सरकार ने एचसीएस ऑफिसर को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है.
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक प्राइवेट स्कूल है मॉडर्न डीपीएस. इस स्कूल के निदेशक यू.एस.वर्मा ने स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के अभिभावक को बढ़ी फीस का विरोध करने पर बच्चे को स्कूल से निकालने की धमकी दे डाली.
इस अभिभावक ने ट्रांसपोर्ट फीस और बढ़ाई गई ट्यूशन फीस का विरोध किया था. अभिभावक ने पूछा कि बंद स्कूल ट्रांसपोर्ट फीस कैसे वसूल सकता है. स्कूल के निदेशक ने धमकी का रास्ता अपनाया तो अभिभावक एकता मंच ने वीडियो बनाकर प्रधानमन्त्री कार्यालय को ट्वीट कर दिया. इसी ट्वीट को संज्ञान में लेकर प्रधानमन्त्री कार्यालय ने हरियाणा सरकार को जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें : मुलायम स्वस्थ, आज मिलेगी अस्पताल से छुट्टी
यह भी पढ़ें : अब हर थाने में महिलाओं के लिए बनेगा सीक्रेट रुम
यह भी पढ़ें : बिहार में तेजस्वी का ‘आरक्षण’ कार्ड
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कमलनाथ के आइटम से क्यों कुम्हलाने लगा कमल
अभिभावक एकता मंच ने कहा है कि सभी अभिभावक प्राइवेट स्कूलों की मनमानी का खुलकर विरोध करें. स्कूल धमकी देगा तो सरकार से मय सबूतों के शिकायत की जायेगी.