जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के बागपत के रामाला थाने में सब इंस्पेक्टर इंतसार अली को बिना इजाजत लंबी दाढ़ी रखने पर निलंबित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सब इंस्पेक्टर को निलंबित किये जाने के बाद सहारनपुर में देवबंद के उलेमाओं ने एसपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उलेमाओं ने एसपी को तत्काल निलंबित करने की मांग कर रहे हैं।
देवबंद के उलेमाओं ने सब इंस्पेक्टर पर एसपी द्वारा की गई कार्रवाई को गलत बताया है। इत्तेहाद उलेमा-ए-हिन्द देवबंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारि मुस्तफा देहलवी ने बताया कि एसपी ने अपने एक दरोगा इंतसार अली को दाढ़ी बढ़ाने के लिए लाइन हाजिर कर दिया गया।उनको इस तरह की कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी। तास्सुब की बुनियाद पर इस तरह की कार्रवाई करना कतई ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि हम अपनी और अपनी तंजीमों की तरफ से इस तरह की की गई कारवाई की कड़ी निंदा करते हैं।साथ ही प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से ये मांग करते हैं कि वो अधिकारी जो तास्सुब की बुनियाद पर नौकरी कर रहे हैं।ऐसे लोगों को फौरी तौर पर सस्पेंड किया जाए।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक ने दरोगा इंतसार अली को दाढ़ी कटवाने को लेकर 3 बार चेतावनी दी थी। साथ ही उन्हें ऐसा करने के लिए अनुमति लेने को भी कहा था, लेकिन पिछले कई महीनों से दरोगा इंतसार अली आदेश की अनदेखी कर रहे थे। पुलिस विभाग के नियमों के विपरीत लंबी दाढ़ी रखने को लेकर चर्चा में आए थे।
ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार चुनाव में एंट्री
ये भी पढ़े : यात्री लगेज को लेकर ना हो परेशान, अब रेलवे पहुंचाएगा घर तक सामान
इस मामले में एसपी अभिषेक सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पुलिस मैनुअल के अनुसार, पुलिस बल में तैनात रहते हुए सिख समुदाय के पुलिसकर्मियों के अलावा कोई भी अन्य अधिकारी या कर्मचारी दाढ़ी नहीं रख सकता है। और अगर कोई ऐसा करना चाहता है तो उसे प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। लेकिन, दारोगा इंतसार अली बिना अनुमति के ही दाढ़ी रख रहे थे, जिसकी शिकायत मिल रही थी।
उन्होंने बताया कि दरोगा को काफी समझाने और नोटिस देने के बावजूद भी दाढ़ी नहीं कटवाकर अनुसाशनहीनता दिखाई है। इस पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई है।