जुबिली न्यूज़ डेस्क
बिहार के सियासी रण में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एंट्री ले रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी सासाराम के सुआरा डिहरी मैदान, भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान और गया के गांधी मैदान में वो बिहार की जनता को रिझाने की कोशिश करेंगे। इस दौरान पीएम के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे।
प्रधानमंत्री ने रैली से ठीक पहले ट्वीट करके कहा है कि ‘बिहार के अपने भाइयों और बहनों के बीच रहने का अवसर मिलेगा। सासाराम, गया और भागलपुर में रैलियों को संबोधित करूंगा। इस दौरान एनडीए के विकास के एजेंडे को जनता-जनार्दन के सामने रखूंगा और उनसे अपने गठबंधन के लिए आशीर्वाद मांगूंगा।’
बिहार के सियासी संग्राम में एंट्री लेने जा रहे पीएम मोदी की रैली में ये देखना दिलचस्प होगा कि एनडीए से अलग होकर अकेले चुनावी मैदान में उतरी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) पर पीएम मोदी क्या बोलते हैं। क्योंकि चिराग पासवान बिहार में चुनावी रणभूमि में पीएम मोदी के नाम पर और नीतीश के खिलाफ वोट मांग रहे हैं।
गौरतलब है कि इस चुनाव में एनडीए में मनमुताबिक सीटें न मिलने से एलजेपी अकेले चुनावी मैदान में उतरी है। चिराग पासवान ने जेडीयू के खिलाफ सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। साथ ही चिराग सीएम नीतीश पर जमकर हमलावर हैं।
इतना ही नहीं सीट शेयरिंग में जिन बीजेपी नेताओं की सीटें जेडीयू के खाते में चली गई हैं, उन्हें चिराग पासवान ने अपनी पार्टी से प्रत्याशी बनाया है। ऐसे ही करीब 15 सीटों पर जेडीयू के बागी नेता भी चुनाव लड़ रहे हैं।
बात की जाए प्रधानमंत्री की इन तीनों रैलियों के बारे में तो चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार इन इलाकों में आरजेडी और जेडीयू की पकड़ सबसे मजबूत है। जबकि बीजेपी और कांग्रेस बराबरी पर हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री की रैली बीजेपी को एक बड़ा फायदा पहुंचा सकती हैं। इन तीनों जिलों में 24 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें पिछले विधानसभा चुनाव में 9-9 सीटों पर आरजेडी और जेडीयू ने जीत दर्ज की थी।
वहीं बात करें बीजेपी कि तो इन तीनों जिलों में बीजेपी मात्र 3 सीट ही जीत सकी थी। यही हाल कुछ कांग्रेस का भी था।ऐसे में बीजेपी नेताओं को ये उम्मीद है कि पीएम की रैली के बाद इस क्षेत्र में बीजेपी को पहले से अधिक लाभ मिलेगा।
कहां – कहां किसका कब्ज़ा (2015):
सासाराम (रोहतास जिला): यहां नोखा में आरजेडी, कारघर में जेडीयू, दिनारा में जेडीयू, काराकाट में आरजेडी, सासाराम विधानसभा में आरजेडी, देहरी में आरजेडी है हालांकि 2019 में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हांसिल की है, चेनारी में जेडीयू।
भागलपुर जिला: बीहपुर में आरजेडी, गोपालपुर जेडीयू, भागलपुर में कांग्रेस, कहलगांव में कांग्रेस, नाथनगर में जेडीयू, 2019 के उप चुनाव में भी जेडीयू, सुल्तानगंज में जेडीयू, पीरपैंती में आरजेडी।
गया जिला: अतरी में आरजेडी, बाराचट्टी में आरजेडी, बेलागंज में आरजेडी, बोधगया में आरजेडी, गया टाउन में बीजेपी, गुरुआ में बीजेपी, इमामगंज में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, शेरघाटी में जेडीयू, टेकरी में जेडीयू व वजीरगंज में कांग्रेस।
और कहाँ कहां रैलियां करेंगे पीएम
शुक्रवार को तीन रैलियां करने के बाद पीएम मोदी 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैली करेंगे. जबकि 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर, 3 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और फारबिसगंज में रैली करेंगे.