Wednesday - 30 October 2024 - 8:49 AM

यात्री लगेज को लेकर ना हो परेशान, अब रेलवे पहुंचाएगा घर तक सामान

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्‍ली। भारतीय रेल पहली बार एक ऐसी सेवा की शुरूआत करने जा रही है जिसके तहत आपके स्टेशन पर खाली हाथ आने पर भी रेलवे आपका सामान घर से लाकर ट्रेन तक पहुंचाएगी।

भारतीय रेलवे एप आधारित बैग्स ऑन व्हील्स सेवा की शुरुआत करने जा रही है। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने कहा कि रेलवे लगातार नए उपायों से राजस्व को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। भारत रेल पर रेलयात्रियों के लिए यह अपनी तरह की पहली सेवा है।

ये भी पढ़े: अब डायल 112 पर अपनी बोली में होगा समस्या का समाधान

ये भी पढ़े: उपचुनाव: आजम खान को हाईकोर्ट का बड़ा झटका

इस सेवा की सबसे बड़ी खूबी यह है कि सामान की डिलीवरी रेलगाड़ी के प्रस्थान से पहले सुनिश्चित की जाएगी। इसके बाद यात्री कोच तक सामान लाने/ले जाने की परेशानी से मुक्त हो जाएंगे।

शुरूआती दौर में यह सेवा नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली छावनी, दिल्ली सराय रौहिल्ला, गाजियाबाद और गुरुग्राम रेलवे स्टेशनों से चढ़ने वाले रेलयात्रियों के लिए उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़े: रियल एस्टेट की धारणा सितंबर तिमाही में भी निराशावादी

ये भी पढ़े: COVID-19 : शासकीय कर्मचारियों के लिए नई गाइडलाइन जारी

BOW (Bags on Wheels) ऐप (एंड्रॉयड और आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा) के द्वारा रेलयात्री अपने सामान को अपने घर से रेलवे स्टेशन तक लाने अथवा रेलवे स्टेशन से घर तक पहुंचाने के लिए आवेदन करेंगे।

रेलयात्री के बुकिंग विवरण के अनुसार इस काम के लिए चुने गए ठेकेदार सुरक्षित तरीके से सामानों को पहुंचाने का काम करेंगे यह सुविधा यात्रियों को नामात्र शुल्क पर डोर-टू-डोर सेवा फर्म द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।

यात्री के घर से उसका सामान रेलगाड़ी में उसके कोच तक अथवा उसके कोच से उसके घर तक सुगमता से पहुंचाया जाएगा। रेलवे की यह सेवा विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग जनों और अकेले यात्रा कर रही महिला यात्रियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

इस सेवा से न केवल यात्री लाभान्वित होंगे बल्कि अनुमान है कि इस सेवा से रेलवे को 50 लाख रुपये गैर किराया राजस्व की प्राप्ति के साथ साथ 1 साल के लिए 10 फीसदी की हिस्सेदारी भी हासिल होगी। अभी तक यात्रियों ने पैलेस ऑन व्हील्स सेवा का आनंद उठाया है, अब वे बैग्स ऑन व्हील्स सेवा का भी आनन्द ले सकेंगे।

ये भी पढ़े:चुनाव, धनबल और कानून

ये भी पढ़े:जब खुली पाखंडी बाबा की पोल तो पुलिस की हरकत से नाराज हो गए लोग

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com