जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में त्यौहार का सीजन शुरू हो चुका है। इन दिनों घरों-घरों में नवरात्रि की पूजा की जा रही हैं। लोग उपवास पर है। इस बीच इरोज नाउ की तरफ से ऐसी गलती हो गई जिससे लोग भड़क उठे। और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा व्यक्त करने लगे साथ ही ट्विटर पर उसके बायकॉट करने की मांग करने लगे। इसकी वजह से ट्विटर पर अभी #BoycottErosNow टॉप ट्रेंड कर रहा है।
दरअसल, मामला ये है कि इरोज नाउ कंपनी ने नवरात्रि को लेकर एक असभ्य ट्वीट कर दिया। इस ट्वीट में उसने एक तरफ कैटरीना कैफ की तस्वीर और दूसरी तरफ रणवीर सिंह की तस्वीर के साथ कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद इसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।
Shame On @ErosNow 😠
Ban & Boycott Eros Now!#BoycottErosNow pic.twitter.com/kQs5IfTWt9
— Gaurav Mishra (@Imkgauravmishra) October 22, 2020
हालांकि बाद में कंपनी की तरफ एक ट्वीट के जरिए माफी भी मांगी गई। लेकिन नवरात्रि होने की वजह से इस तरह के पोस्ट को लेकर लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। इरोज नाउ ने एक ट्वीट में लिखा कि, ‘हम इरोज सभी संस्कृति का बराबर से ही प्यार और सम्मान करते हैं।
— Eros Now (@ErosNow) October 22, 2020
हमारी किसी की भी भावनाओं को आहत करने की मंशा नहीं थी। हमने पोस्ट को डिलीट कर दिया है और हम माफी मांगते हैं, अगर हमने किसी की भावनाओं को आहत किया है।’
We all Nationalist can never tolerate such a huge insult of Our Navratri.
We are demand fully Boycott ErosNow.
Demand you?
RT if you demand #BoycottErosNow pic.twitter.com/ZOlK1urYis
— Pushpendra Kulshreshtha (@iArmySupporter) October 22, 2020
इसके बाद कंपनी के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘हम सभी राष्ट्रवादी हैं, हमारे नवरात्रि के इतने बड़े अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम पूरी तरह से इरोज नाउ को बायकॉट करने की मांग करते हैं।’ वहीं, अन्य लोगों का कहना है कि माफी काफी नहीं है। वे सभी इरोज नाउ को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
APOLOGY is not enough @ErosNow!!!
It is not ENOUGH!!!
They think Sanatanis are jack8sses?
I swear this pic boils my blood.
How dare they project Sanatanis as perverts?#BoycottErosNow will continue. https://t.co/byc5mI3K8i pic.twitter.com/BmHKCNYC0q— Levina🇮🇳 (@LevinaNeythiri) October 22, 2020
EROS Now shared crass content making fun of pious Hindu Sentiments and beliefs like Navratri and Diwali by representing them in a double-meaning slogans and Bizarre pictures.#Eros pic.twitter.com/H81HyRQd4m
— Resonant News (@Resonant_News) October 22, 2020