KKR vs RCB IPL 2020: बैंगलोर ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची…
बैंगलोर के फिंच ने 16, पडिकल ने 25, गुरकीरत मान ने नाबाद 21 और विराट कोहली ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया…
जुबिली स्पेशल डेस्क
मोहम्मद सिराज और चहल की घातक गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के कमाल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आईपीएल-13 के मुकाबले में बुधवार को कोलकाता नाइराडर्स को आठ विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल कर लिए है।
कोलकाता नाइराडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर केवल 84 रन ही बना सकी। इसके साथ ही मौजूदा सत्र में यह सबसे कम स्कोर है।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने 13.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद 18 और गुरकीरत ने नाबाद 21 रन बनाये।
इससे पूर्व इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना सकी है।
Lockie Ferguson comes into the attack and gets the wicket of Finch. This is followed by a run-out and Padikkal departs.#RCB two down with 46 runs on the board.#Dream11IPL pic.twitter.com/CjI1PDSot8
— IndianPremierLeague (@IPL) October 21, 2020
बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने 3, जबकि युजवेंद्र चहल ने दो और वॉशिंगटन सुंदर व नवदीप सैनी ने एक-एक विकेट चटकाये। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए केकेआर के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
At the end of the powerplay, #RCB are 44/0
Live – https://t.co/XUEBCQIfuL #Dream11IPL pic.twitter.com/hltbCp7M83
— IndianPremierLeague (@IPL) October 21, 2020
मोहम्मद सिराज ने शुरुआत में राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा को दो लगातार गेंदों पर आउट कर केकेआर को तगड़ा दिया। हालांकि मोहम्मद सिराज के पास हैट्रिक लेने का सुनहरा मौका था लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके।
इसके बाद नवदीप सैनी ने शुभमन गिल को पावेलियन भेजकर केकेआर के बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस करके रख दिया। टॉम बैंटन को सिराज ने आउट कर केकेआर को चौथा झटका दिया है।
उस समय टीम का स्कोर केवल 14 रन था। इसके बाद किसी तरह से इयॉन मोर्गन ने संघर्ष किया और 34 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली।
अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से नाकाम रहे। कार्तिक 14 गेंदों में चार रन बना सके और कोलकाता का पांचवां विकेट 32 के स्कोर पर गिर गया। पैट कमिंस छठे बल्लेबाज के रूप में 40 के स्कोर पर आउट हुए। कमिंस का विकेट भी चहल ने झटका।
दोनों टीमें इस प्रकार
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयान मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, टॉम बेंटन, पैट कमिंस, लोकी फर्ग्यूसन, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, एबी डिविलियर्स, गुरुकिरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, इसुरु उडाना