जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। सर्दियों के मौसम में कोविड-19 का असर बढ़ने की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों से एहतियात बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी है। सूबे के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक में कहा कि लॉकडाउन खत्म हुआ है, कोरोना नहीं, अत: अब और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के प्रति जन सामान्य को सतत रूप से जागरूक करते रहने की जरूरत है। इसके अलावा बाजारों, धार्मिक स्थलों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए तथा ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर उनकी वीडियोग्राफी भी कराई जा सकती है, ताकि मास्क न पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने में आसानी हो।
ये भी पढ़े: सरकार बनाने के लिए एग्जिट पोल की सियासत
ये भी पढ़े: सभा थी नीतीश की लेकिन नारे लग रहे थे लालू जिंदाबाद
उन्होंने कहा कि सर्विलांस सिस्टम की गुणवत्ता को और बेहतर करने तथा इसके पर्यवेक्षण मैकेनिज्म को भी सुद्दढ़ करने की आवश्यकता है। गंभीर मरीजों की जानकारी मिलने पर तत्काल एम्बुलेंस पहुंचे ताकि समय से समुचित इलाज मिल सके।
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का नियमित अपडेट आरआरटी लेती रहे तथा इन्टीग्रेटेड कमाण्ड कण्ट्रोल इसका रैण्डम आधार पर क्रॉसचेक करते रहें। इसके अलावा जिन क्षेत्रों से पॉजीटिव केसेज़ ज्यादा आ रहे हैं, उनकी मैपिंग करायी जाये तथा ऐसे क्षेत्रों के लिये बेहतर निगरानी की व्यवस्था की जाए।
ये भी पढ़े: दलित नेता एकनाथ खडसे ने क्यों छोड़ी बीजेपी
ये भी पढ़े: दुर्गा पूजा के बाद लालू यादव के घर आने वाली है यह बड़ी खुशी
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण जिन मरीजों की मृत्यु हो रही है, ऐसे प्रत्येक मामलों की मॉनीटरिंग की जाये तथा चिकित्सक अथवा चिकित्सालय स्तर पर यदि कोई लापरवाही परिलक्षित होती है, तो उन पर सख्त कार्यवाई की जाये।
उन्होंने कहा कि सभी कोविड हॉस्पिटल्स में सीसीटीवी के फुटेज का बैकअप दो माह तक सुरक्षित रखा जाए। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती मरीज एवं तीमारदार का फीडबैक लेने की समुचित व्यवस्था की जाये तथा उनसे प्राप्त फीडबैक पर तत्काल एवं तत्परता से कार्यवाही हो।
उन्होंने कहा कि इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर जिलों से फीडबैक लेकर प्रस्तुत करें तथा प्राप्त फीडबैक का वह भी रैण्डम बेसिस पर क्रॉसचेक करें और दैनिक रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराए।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 41 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,755 हो गई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 17 सितम्बर से उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। राज्य में इस वक्त 29,364 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने की दर 92.17 प्रतिशत हो गई है। मंगलवार को प्रदेश में एक लाख 47 हजार 12 नमूनों की जांच की गयी थी।
ये भी पढ़े: शिवपाल बनाना चाहते हैं महागठबंधन, क्या मान जाएंगे अखिलेश