जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. लम्बे समय के बाद संजय दत्त ने एक अच्छी खबर शेयर की है. अपने जुड़वाँ बच्चो की सालगिरह पर संजय दत्त ने यह एलान किया कि उन्होंने कैंसर को पूरी तरह से हरा दिया है. वह फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे. संजय दत्त की माँ नर्गिस दत्त की कैंसर से मौत हुई थी. नर्गिस की मौत के बाद सुनील दत्त ने कैंसर अस्पताल के लिए काफी पैसा खर्च किया था.
माँ की कैंसर से हुई मौत की वजह से संजय दत्त कैंसर को लेकर शुरू से ही जागरूक रहे हैं. कैंसर के खिलाफ जंग में वह भी काफी पैसा खर्च करते रहे हैं. पिछले दिनों उन्हें पता चला कि वह खुद फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे हैं. उन्होंने खुद को डाक्टरों के हवाले कर दिया और डाक्टरों की राय पर पूरी तरह से अमल करते रहे. उनकी जागरूकता ने कैंसर जैसे मर्ज़ को हरा दिया.
Actor #SanjayDutt, who recently confirmed that he was fighting #cancer, on Wednesday shared a health update saying he has come out victorious in his battle with the disease.@duttsanjay posted a statement on Instagram expressing joy while making the announcement. pic.twitter.com/gRX3Lgow52
— IANS Tweets (@ians_india) October 21, 2020
संजय दत्त ने कैंसर मुक्त होने का एलान आज अपने जुड़वाँ बच्चो की सालगिरह के मौके पर किया. उन्होंने लिखा है कि पिछले कुछ हफ्ते बहुत मुश्किलों से भरे थे. उन्होंने लिखा है कि बड़ी लड़ाइयों के लिए ईश्वर भी बहादुर सिपाहियों को चुनता है. यह सिपाही इस जंग को जीत गया हूँ और अपनी यह जीत मैं अपने परिवार को तोहफे के रूप में दे रहा हूँ.
यह भी पढ़ें : मजाज़ : इश्क की नाकामी से हार गई शायरी
यह भी पढ़ें : सावधान! नौ दिन मैं ढोंग में हूं
यह भी पढ़ें : काहे का तनिष्क..
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कमलनाथ के आइटम से क्यों कुम्हलाने लगा कमल
संजय दत्त ने अपने परिवार, दोस्तों और चाहने वालों का मुश्किल वक्त में साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया अदा किया. मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल का भी उन्होंने तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है.