जुबिली न्यूज डेस्क
पंजाब की रोपड़ जेल में बंद कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी पर यूपी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। एक तरफ जहां मुख्तार व उसके सहयोगियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है तो वहीं पुराने मामलों की भी पड़ताल चल रही है।
ऐसे ही एक केस में, जो कि गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद थाने में अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट में मुख़्तार को पेश करना था। अंसारी को प्रोडक्शन वारंट पर लेने के लिए यूपी पुलिस रोपड़ पहुंची थी, लेकिन पुलिस टीम खाली हाथ लौट आई।
इसकी वजह माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का डिप्रेशन में होना बताया जा रहा है। डिप्रेशन में होने के वजह से डॉक्टरों ने उसे तीन महीने का बेड रेस्ट करने को बोला है। अब उसे तीन महीने तक यूपी नहीं ले जाया जा सकता।
यह भी पढ़ें : विधानसभा के सामने आत्मदाह करने की क्या है वजह
यह भी पढ़ें : मौज- मस्ती कर रही थी पत्नी तभी पति की हुई एंट्री फिर
इसब बीच बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी को लेकर अब पंजाब और यूपी की सरकारें आमने-सामने आ गई हैं। यूपी सरकार वारंट पर मुख़्तार को यूपी लाना चाहती थी, तो अब पंजाब सरकार के मेडिकल बोर्ड ने 3 महीने का उसे बेड रेस्ट दे दिया है। जांच में मधुमेह और अवसाद की बीमारी बताई गई है।
गाजीपुर जिले की पुलिस मुख्तार अंसारी को लाने के लिए पंजाब की रोपड़ जेल गई थी. वहीं इस दौरान जेल के मेडिकल बोर्ड ने मुख़्तार को बेड रेस्ट की सलाह दी है।
माफिया On बेडरेस्ट,सुना है कभी,तो देखिए कैसे प्रियंका और उनकी सरकार मुख्तार जैसे दुर्दांत को बचाने में जुटी है,योगी जी की ‘TUV’ जब जब मुख़्तार को पंजाब से यूपी लाने जाती है,तब तब पंजाब सरकार मुख़्तार की मददगार बन खड़ी हो जाती,पं. कृष्णानंद के हत्यारों से क्या डील है प्रियंका जी। pic.twitter.com/0fWxNI1ubn
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) October 20, 2020
दूसरी ओर मुख्तार अंसारी के डिप्रेशन में होने के बात सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आने लगी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहाकार शलभ मणि त्रिपाठी ने लिखा है
माफिया On बेडरेस्ट,सुना है कभी,तो देखिए कैसे प्रियंका और उनकी सरकार मुख्तार जैसे दुर्दांत को बचाने में जुटी है,योगी जी की ‘TUV’ जब जब मुख़्तार को पंजाब से यूपी लाने जाती है,तब तब पंजाब सरकार मुख़्तार की मददगार बन खड़ी हो जाती,पं. कृष्णानंद के हत्यारों से क्या डील है प्रियंका जी।
https://twitter.com/dheerendra075/status/1318473650723418112?s=20
दरअसल, आजमगढ़ एसपी के निर्देश पर तरवां थाना क्षेत्र में हुई हत्या में मुख्तार समेत उसके आठ सहयोगियों पर गैंगेस्टर के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है। मामले में गैंगेस्टर कोर्ट ने 22 को मुख्तार समेत अन्य नामजद अभियुक्तों को तलब किया है।
यह भी पढ़ें : मौज मस्ती के लिए बने अपराधी, तीन गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कमलनाथ के आइटम से क्यों कुम्हलाने लगा कमल
गौरतलब है कि आजमगढ़ जिले में तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव में एक सड़क निर्माण का ठेका मुख्तार के बजाए विरोधी गुट को मिल गया था। ठेकेदार जब निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचा तो उसे लक्ष्य कर अत्याधुनिक असलहों से फायरिंग की गई, जिसमें ठेकेदार तो बाल-बाल बच गया लेकिन उसके दो मजदूर घायल हो गए। एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रकरण में मुख्तार समेत दर्जनभर लोग नामजद किए गए गए। जिसमें स्पेशल कोर्ट ने आरोप भी तय कर दिए हैं।
अब एसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर इसी मामले में कोर्ट द्वारा आरोपित अभियुक्तों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई शुरू की गई है। गैंगेस्टर कोर्ट ने मुख्तार समेत अन्य अभियुक्तों को 22 अक्तूबर को कोर्ट में तलब किया है। मुख्तार अंसारी वर्तमान में पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है। ऐसे में कोर्ट ने वहां के जेल अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों को भी पेशी के बाबत पत्र भेजा है।