जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं। उनकी बीमारी के बारे में परिवार के एक सदस्य ने अच्छी खबर दी है। संजय दत्त के चल रहे ट्रीटमेंट से अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। हाल ही में उनके एक करीबी ने खुलासा किया कि उनपर इलाज का असर हो रहा है और वो जल्द ही रिकवर कर रहे हैं।
संजय दत्त ने अगस्त में काम से ब्रेक लेने की घोषणा की थी। इसके बाद सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। जहां ये बात सामने आई थी कि संजय लंग कैंसर से जूझ रहे हैं की खबरें आई थीं।
संजय दत्त के परिवार के एक करीबी ने कहा कि संजय दत्त इलाज के दौरान तेजी से रिकवर कर रहे हैं, उनपर तेजी से इलाज का असर हो रहा है। वो आज अपनी जांच के लिए गए थे और रिपोर्ट अच्छी आयी है। भगवान की कृपा और सब लोगों की दुआओं के साथ इलाज का अच्छा असर हो रहा है।
बता दें कि संजय दत्त का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है। हाल ही में वह अपने परिवार और बच्चों से मिलने दुबई गए थे। दुबई में करीब 10 दिन वक्त बिताने के बाद पिछले महीने ही संजू मुंबई वापस आए हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों संजय दत्त ने एक वीडियो जारी कर पहली बार अपनी बीमारी के बारे में बात की थी। इस वीडियो को सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अलीम हाकिम ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया था।
इसमें संजय दत्त ने अलीम से सबका इंट्रोडक्शन कराया था और फिर अपने माथे पर आया निशान दिखाते हुए कहा था कि अगर आप यह देखें तो पाएंगे कि यह मेरी जिंदगी का हालिया निशान है, लेकिन मैं इसे हरा दूंगा। मैं कैंसर से जल्दी ही मुक्त हो जाऊंगा।
ये भी पढ़े : इस लुक में बेहद बोल्ड दिख रही कियारा आडवाणी
ये भी पढ़े : किसको देखकर ख़ुशी से कूदने लगी शिल्पा, देखें वीडियो
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त की आखिरी फिल्म ‘सड़क 2’ थी। रीसेंटली उनका वीडियो भी वायरल हुआ था। वह ‘KGF: Chapter2’ की शूटिंग नवंबर में शुरू करेंगे।