Tuesday - 29 October 2024 - 12:42 PM

बिहार के सियासी टर्निंग ट्रैक पर क्या‍ गुल खुलाएगी इन नेताओं की जुगलबंदी

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

बिहार में सियासी संग्राम अपने चरम पर है। वोटरों को लुभाने के लिए नेता बढ़-चढ़ कर लॉलीपॉप वादे कर रहे हैं। कोई रोजगार देने की बात कर रहा है तो कोई विकास की बात कर रहा है। इस बीच लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख चिराग पासवान सबके लिए अबूझ पहेली बने हुए हैं।

दरअसल, बिहार का सियासी मैदान अब टर्निंग ट्रैक बन गया है। कौन सा दल कब किसकी और टर्न हो जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है। चिराग पासवान एनडीए से अलग हो गए हैं और जेडीयू के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे हैं लेकिन उनका मोदी प्रेम अभी भी जारी है।

दूसरी ओर किक्रेट की पिच से सियासी मैदान में उतरे तेजस्‍वी यादव के लिए चिराग बड़े भाई हैं और दोनों के बीच संबंध काफी मधुर हैं। अपने बयानों से दोनों नेता समय-समय पर जाहिर भी करते रहे हैं। चिराग के पक्ष में बयान देते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के साथ जो किया वह ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें : जरूरत से ज्यादा अन्न भंडार फिर भी भुखमरी

यह भी पढ़ें :  बिहार चुनाव: परिवारवाद से उबर नहीं पाई पार्टियां

तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान को अपने पिता की जरूरत पहले से ज्यादा इस समय है। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं और हम इससे दुखी हैं। नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के साथ अन्याय किया।

वहीं, फिल्‍म जगत से राजनीतिक जगत में आए चिराग पासवान भले ही इन दिनों बॉलीवुड से दूर हो लेकिन उनके फिल्‍मी बयान काफी चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले उन्‍होंने कहा कि वे मोदी के अंधभक्‍त हैं और उनके हनुमान हैं।

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें चुनाव प्रचार के लिए मुझे पीएम मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। वह मेरे दिल में रहते है, मैं उनका हनुमान हूं। अगर जरूरत पड़ी तो मैं अपना सीना फाड़कर दिखा दूंगा।

यह भी पढ़ें :  बीजेपी में नहीं है ‘नेपोटिज्म’? 

यह भी पढ़ें :  इस ब्लड ग्रुप वालों को कोरोना वायरस से नहीं है ज्यादा खतरा 

जेडीयू और सीएम नीतीश कुमार के लिए मोर्चा खोले चिराग का बीजेपी प्रेम किसी को समझ में नहीं आ रहा है। कुछ जानकार बता रहे हैं कि चिराग को बीजेपी ही हवा दे रही है, जिससे नीतीश कमजोर हो जाए और बीजेपी का मुख्‍यमंत्री बिहार में बन जाए। यानी अब तक बिहार में छोटे भाई भूमिका में रहने वाली बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में आने के लिए चिराग को आगे की है।

लेकिन जिस तरह मोदी सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता लोजपा पर जुबानी हमले कर रहे हैं उसे देखने बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि जब बीजेपी लोजपा को बढ़ा रही है तो फिर ये तीखी बयानबाजी क्‍यों। आपको बता दें कि बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव लोजपा और चिराग पासवान को वोटकटवा बता रहे हैं। तो इसके जवाब देते हुए चिराग सवाल पूछ रहे हैं कि अगर वोट कटवा हूं तो 2014 से अब तक साथ क्‍यों रखा।

बीजेपी, लोजपा और जेडीयू के बीच चल रही चुनाव रस्‍साकस्‍सी के बीच भाजपा के पूर्व अध्‍यक्ष और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और वो ही अगले मुख्‍यमंत्री बनेंगे। हालांकि उन्‍होंने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे चिराग पासवान को लेकर कोई बयान नहीं दिया।

बिहार में उड़ रही बयानों की आंधी के बीच दबी जुबान में लोग तेजस्‍वी यादव और चिराग पासवान की दोस्‍ती की भी चर्चा कर रहे हैं। हालांकि अभी तक ये दोस्‍ताना अदृश्‍य है। माना जा रहा है कि अगर चुनाव के बाद जरूरत पड़ेगी तो दोस्‍ती को एक मंच भी मिल सकता है।

दरअसल,  चिराग़ पासवान ने जब तेजस्वी यादव के विधानसभा राघोपुर सीट से अपना प्रत्याशी यह जानते हुए भी खड़ा किया कि वो सीट BJP के खाते में है, तब BJP के कई नेताओं ने उनके ऊपर ये आरोप लगाए कि वो तेजस्वी यादव से मिले हुए हैं।

हालांकि, लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह सच है कि इस चुनाव में अपने पसंद के अनुसार चिराग पासवान ने जनता दल यूनाइटेड हो या हिंदुस्तान आवाम मोर्चा या VIP उन सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार दिए हैं तब तो BJP ने कुछ भी नहीं कहा।

यह भी पढ़ें : अपनी गर्दन रेतकर श्रद्धालु बोला- मां को धरती पर आना होगा, मेरे साथ न्याय करना होगा

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव : वोटर लिस्ट में इन बड़ी हस्तियों के नाम जोड़ने से मची खलबली

माना जा रहा हैं कि चिराग़ पासवान के इस फ़ैसले से तेजस्वी यादव की अपनी विधानसभा क्षेत्र में मुश्किलें आसान हो गई हैं। चिराग पासवान ने साफ कह दिया है कि लोजपा उन सभी सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतारेगी जहां जेडीयू के कैंडिडेट खड़े होंगे। ऐसी कई सीटें हैं जिस पर लोजपा के उम्‍मीदवारों की वजह से जेडीयू के प्रत्‍याशियो का नुकसान होगा और आरजेडी का फायदा।

अब ये तो 10 नवंबर को पता चलेगा कि कौन किसका नुकसान कर रहा है। लेकिन ये बात तय है कि बिहार के सियासी टर्निंग ट्रैक पर सभी दल बड़ी ही सावधानी से खेल रहे हैं और वक्त आने पर कोई भी कहीं भी पलटी मार सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com