जुबिली न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के सियासत का पारा चढ़ गया है। होटल में ठहरे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद सफदर एवान को पुलिस ने रूम का दरवाजा तोड़कर गिरफ्तार किया है।
सफदर एवान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की नेता मरियम नवाज शरीफ के पति हैं। वे कराची में रह रहे थे।
यह भी पढ़ें : बीजेपी में नहीं है ‘नेपोटिज्म’?
यह भी पढ़ें : इस ब्लड ग्रुप वालों को कोरोना वायरस से नहीं है ज्यादा खतरा
पूर्व पीएम की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने इस बाबत ट्वीट कर सोमवार को जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “कराची में जहां हम ठहरे थे, पुलिस वहा आई। हमारे होटल का दरवाजा तोड़ा और कैप्टन सफदर को गिरफ्तार कर साथ ले गई।”
Police arrests Safdar Awan, the husband of Pakistan Muslim League (N) leader, Maryam Nawaz Sharif from the hotel they were staying in Karachi.
She had recently participated in the protest by Opposition parties of Pakistan against their PM Imran Khan. pic.twitter.com/VrWgLC6VC6
— ANI (@ANI) October 19, 2020
nbsp;
सफदर एवान ने हाल ही में पाकिस्तान के विपक्षी दलों द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था।
पाकिस्तान में शुक्रवार को सरकार विरोधी प्रदर्शन के तहत विपक्षी नेताओं के पीडीएम गठबंधन ने एक बड़ी रैली निकाली थी। इसमें हजारों की संख्या में विपक्षी दलों के नेता और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें : अपनी गर्दन रेतकर श्रद्धालु बोला- मां को धरती पर आना होगा, मेरे साथ न्याय करना होगा
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव : वोटर लिस्ट में इन बड़ी हस्तियों के नाम जोड़ने से मची खलबली
इस दौरान कई विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की थी और अपनी पार्टी के झंडे लहराए।
पीएमएल-एन उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने रैली की तस्वीर और वीडियो साझा करते हुए लिखा कि लाहौर से बाहर निकलने में उन्हें छह घंटे लगे। हर ओर सिर्फ उनके समर्थन में लोग ही लोग दिख रहे थे, ये अभूतपूर्व है।
वहीं पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के काफिले ने गुजरांवाला शहर की सीमा में प्रवेश किया है, तो समर्थक उत्साहित हो गए।
विलावल ने वजीराबाद में कहा कि विपक्षी दल संयुक्त रूप से इस दमनकारी सरकार से लोगों से छुटकारा दिलाने के लिए काम करेंगे। विभिन्न शहरों से निकली रैलियां गुजरांवाला के जिन्ना स्टेडियम में पहुंचीं।
यह भी पढ़ें : आपके पास है ये वाला ₹10 का नोट तो कमा सकते हैं 25 हजार, बस करना होगा ये काम
यह भी पढ़ें : वीकेंड के वार में रुबीना पर क्यों भड़के सलमान, देखें वीडियो
गौरतलब है कि पीडीएम गठबंधन में पीएमएल-एन, पीपीपी, जेयूआई-एफ समेत 11 विपक्षी दल शामिल हैं। यह सरकार विरोधी रैली सेना के अत्याचारों के खिलाफ, भ्रष्टाचार, आर्थिक मंदी और प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्तीफे की मांग को लेकर निकाली गई थी।