जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना महामारी का कहर अभी कम नहीं हुआ है। अभी भी रोजाना कोरोना मामलों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में देश के कई हिस्सों में 7 महीनों से बंद पड़े स्कूल आज से खुलने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार ने पिछले हफ्ते स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी थी। इसके बाद राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी सहित सभी जिलों में आज स्कूल खोले जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब और सिक्किम जैसे राज्यों में भी स्कूल खोले खुलेंगे। स्कूल खोलने को लेकर राज्य सरकारों ने गाइडलाइन भी तैयार की है, इस गाइडलाइन का पालन करना होगा। आज से पंजाब में कंटेनमेंट जोन से बाहर की 9-12 तक की कक्षाओं को खोला जाएगा।
यूपी के माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल खोलने के लिए एसओपी भी जारी की गई है। यहां स्कूलों को दो पालियों में चलाया जाएगा. पहली पाली में कक्षा 9 व 10 और दूसरी पाली में कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा। हालांकि बच्चों को स्कूल आने की बाध्यता नहीं होगी। अभिभावकों की अनुमति से ही बच्चे स्कूल में आ सकेंगे।
ऑनलाइन क्लासेज भी जारी रहेगी
प्रदेश सरकार द्वारा जारी किये गये निर्देश के अनुसार फिजिकल क्लासेज के साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था भी पहले की तरह जारी रहेगी। सरकार ने यह भी निर्देशित किया है कि स्कूल बुलाने में उन विद्यार्थियों को प्राथमिकता पर रखा जाए, जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
ये भी पढ़े : ‘रोटी वाली अम्मा’ को क्यों है मदद की दरकार
ये भी पढ़े : क्या इन वर्गों पर होने वाला अपराध BJP का सुनियोजित एजेण्डा है ?
जारी की गई ये गाइडलाइन
वहीं गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार, फर्नीचर, स्टेशनरी, कैंटीन, लैब के साथ ही पूरे परिसर और क्लास रूम को रोज सैनिटाइज करना होगा। एक क्लास में एक दिन में 50 फीसदी बच्चे ही बैठेंगे. दूसरे दिन बाकी के बच्चों की पढ़ाई होगी।
दो स्टूडेंट्स के बीच 6 फीट की दूरी अनिवार्य होगी। इसके अलावा सबसे खास बात ये है कि कोई भी स्टूडेंट अपने अभिभावक की बिना लिखित अनुमति के स्कूल नहीं आ सकेगा।
ये भी पढ़े : बलिया हत्याकांड : प्रियंका गांधी ने पूछा- बीजेपी सरकार किसके साथ खड़ी है ?
यही नहीं जारी की गयी गाइडलाइन में ये भी कहा गया कि कोशिश ये हो कि अभिभावक खुद बच्चे को लाएं और लेकर जाएं। बच्चे को यूनिफार्म में फुल आस्तीन की शर्ट, फुल पैंट और जूते-मोजे पहनना जरूरी होगा। गाइडलाइंस का पालन बहुत अनिवार्य होगा। क्लासरूम में मास्क उतारने की अनुमति नहीं होगी।
ये भी पढ़े : बलिया गोली कांड : एसटीएफ के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी
केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन में कहा गया है कि स्कूलों की तरफ से स्टूडेंट्स पर कक्षाओं में आने के लिए कोई दबाव नहीं डाला जाएगा। यहां तक कि स्कूल जाने के लिए छात्रों को अभिभावकों की लिखित अनुमति को सबसे जरूरी माना गया है। इसके अलावा स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रख सकेंगे।